झारखंड: नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर अरेस्ट, बाइक व कैश जब्त

एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हजारीबाग के पदमा थाना के जिरहु गांव के विक्रम कुमार मेहता (पिता चंदर प्रसाद मेहता), इचाक थाना के बरकाखुर्द गांव के अमित कुमार मेहता (पिता दुलारचंद मेहता) व गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोहमर गांव के प्रदीप यादव शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 11:12 PM
an image

चतरा, तसलीम. झारखंड के चतरा जिले की गिद्धौर पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बिना नंबर की एक बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, तीन मोबाइल, 9550 रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व डेविड कार्ड जब्त किए गए हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

ब्राउन शुगर के अलावा कैश भी जब्त

एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हजारीबाग जिले के पदमा थाना के जिरहु गांव के विक्रम कुमार मेहता (पिता चंदर प्रसाद मेहता), इचाक थाना के बरकाखुर्द गांव के अमित कुमार मेहता (पिता दुलारचंद मेहता) व गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोहमर गांव के प्रदीप यादव (पिता स्व दिनेश्वर यादव) शामिल हैं. तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा बिना नंबर की एक बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, तीन मोबाइल, 9550 रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व डेविड कार्ड जब्त हुए हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब पूजा पंडाल का उद्घाटन कल

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर सीओ जयशंकर पाठक के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने गंगापुर-पत्थलगड्डा रोड से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो व्यक्ति के पास से ब्राउन शुगर जब्त किया गया. दोनों की निशानदेही पर पुरनाडीह जंगल से एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. तीनों तस्कर ब्राउन शुगर दूसरे शहरों में बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि गिद्धौर थाना कांड संख्या 25/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि नशा के कारोबारियों व तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में सीओ के अलावा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, आरक्षी पंकज कुमार, बबलू अंसारी शामिल थे.

Exit mobile version