लालपुर प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, सरकारी ड्राइवर के खुद को गोली मारने के मामले में हुई कार्रवाई

इस पूरे प्रकरण में यशवंत सिंह के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वाराणसी कमिश्नर के नाम से लिखे पत्र में अपनी मौत का जिम्मेदार प्रभारी निरीक्षक लालपुर सुधीर सिंह को जिम्मेदार बताया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2022 8:18 PM

Varanasi News: वाराणसी जिले के लालपुर पांडेयपुर थाने के ड्राइवर ने जीप में खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इस पूरे प्रकरण में लालपुर प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कैंट थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर सतीश यादव लालपुर प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है.

शनिवार की सुबह लालपुर थाने के ड्राइवर यशवंत सिंह ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद जवानों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में भर्ती यशवंत की हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: सरकारी ड्राइवर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ SHO लालपुर हैं

इस पूरे प्रकरण में यशवंत सिंह के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वाराणसी कमिश्नर के नाम से लिखे पत्र में अपनी मौत का जिम्मेदार प्रभारी निरीक्षक लालपुर सुधीर सिंह को जिम्मेदार बताया गया था.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में बाबा रामदेव ने किया योग, घातक बीमारियों से बचने का बताया उपाय

बता दें, आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले यशवंत सिंह बीते 15 अप्रैल को छुट्टी ले कर अपने घर आजमगढ़ गए थे. 22 तारीख को छुट्टी से वापस आए थे. वाराणसी के पुलिस लाइन में रहते थे. नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के बाद वह सुबह पहड़िया मंडी में स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे. साथ में नाइट अफसर सूर्यवंश यादव द्वारा यशवंत सिंह को चाय पीने को कहने पर उन्होंने मना कर दिया और सरकारी जीप में बैठने चले गए. जीप में ही उन्होंने अपने सरकारी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. घायल यशवंत सिंह को साथियों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए. आईसीयू में भर्ती यशवंत की हालत गंभीर बनी हुई है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version