Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में अवैध बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. इसकी रोकथाम को लेकर सोमवार को प्रभारी एसडीओ जितेंद्र सिंह मुंडा की अगुवाई में छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-जम्हार मुख्य सड़क के तिमड़ा गांव के पास बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा. इस मामले में सिसई थाना क्षेत्र के करकरी गांव निवासी मोसदिक अंसारी और उपचालक इंद्रजीत लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे हाइवा के चालक और उपचालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में कर्रा सीओ बैजनाथ कामती द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त किये गये हाइवा को कर्रा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.
तोरपा थाना क्षेत्र में भी हुई छापेमारी
इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि दोनों हाइवा बकसपुर लापा क्षेत्र से रांची की ओर जा रहा था. इससे पूर्व रविवार को भी तोरपा थाना क्षेत्र के कसमार रोड में प्रभारी एसडीओ जितेंद्र सिंह मुंडा ने छापेमारी अभियान चलाकर दो हाइवा को पकड़ा. जिसमें से एक का चालान पेश किया गया, वहीं दूसरा हाइवा में किसी प्रकार का चालान नहीं पाया गया. एसडीओ ने उक्त हाइवा को जब्त कर तोरपा थाना के सुपुर्द कर दिया. वहीं, चालक रवि मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में भी तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Also Read: साहिबगंज के मठियो गांव में नहीं पहुंचता एंबुलेंस, गर्भवती को खटिया पर ले जाने को मजबूर हुए परिजन
नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार
जिले में लगातार बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. रनिया, तोरपा, जरियागढ़, लोधमा क्षेत्र बालू माफिया के लिए सुरक्षित जोन बन गया है. प्रतिदिन इस क्षेत्र से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है. सड़क के किनारे कई थाना भी है, इसके बावजूद बालू माफिया को इसका कोई डर नहीं है. रात में तो बालू की तस्करी धड़ल्ले से होती है, वहीं अब तो दिनदहाड़े भी बालू की तस्करी की जा रही है. इससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. वहीं, NGT के निर्देश का भी उल्लंघन किया जा रहा है. बालू तस्करी कर माफिया मालामाल होते जा रहे हैं.