18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए बनेगा एक्शन प्लान, जानें सड़क सुरक्षा की बैठक में क्या हुआ फैसला

बैठक में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.

धनबाद जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा. साथ ही जगह-जगह अवैध कट को बंद कर बैरिकेडिंग की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में लिया गया. बैठक में पिछले कुछ महीनों में धनबाद जिला हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि सबसे पहले वैसी जगह को चिह्नित करें, जहां पिछले महीने सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं. साथ हीं यह भी समीक्षा करें कि दुर्घटना किन कारणों से हुई. ताकि उन ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया जा सके और उनके कारणों की जानकारी हो, तभी हम सभी मिलकर इन घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं.


शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दुर्घटनाओं की आशंका

बैठक में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गलत दिशा से आ रहे ओवरलोड वाहन, ड्रंक एंड ड्राइव तथा रफ ड्राइव से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों के बीच जागरूकता एवं दंडात्मक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है. वहीं रेलवे स्टेशन के पास भीड़ लगे रहने के कारण समस्या बनी रहती है, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक के बीच सड़क दुर्घटना हो रही है, इस पर भी कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही सरायढेला स्टील गेट में जाम की समस्या एवं रांग साइड ड्राइविंग के कारण लगातार समस्या उत्पन्न हो रही है. डीसी ने कहा कि शहर में कई ऐसे अवैध कट हैं, जिन्हें बंद करना आवश्यक है. साथ ही कई ऐसे क्षेत्र एवं मेजर रोड है जहां कट नहीं है. इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा की आवश्यकता है. समिति द्वारा जल्द ही इन सभी बिंदुओं पर फील्ड में जाकर जांच की जाएगी. जहां भी अवैध कट है, उसे बंद किया जाएगा. साथ में जहां कट की आवश्यकता होगी उसे खोला जाएगा. जहां भी ब्लैक स्पॉट होंगे या दुर्घटना संभावित क्षेत्र होंगे वैसे स्थानों पर साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जायेगा. रांग साइड चलने वालों वाहनों पर एनफोर्समेंट ड्राइव चलाया जाएगा.

मल्टी पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित करें

बैठक में सड़कों पर डिवाइडर, बैरिकेडिंग लगाने की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग को इस कार्य के लिए एस्टिमेट बनाने हेतु निर्देशित किया. साथ ही समिति के सदस्यों को यह निर्देशित किया कि सड़क किनारे जहां थोड़ी जगह हो वैसे छोटे-छोटे स्थानों को पार्किंग के लिए चिह्नित करें. साथ ही ऐसे स्थानों को भी चिह्नित करें, जहां मल्टी पार्किंग की व्यवस्था हो सके. शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु ऑटो और टोटो के रूट तय करने एवं स्टॉपेज पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऑटो एवं टोटो संघ के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यातायात को सुगम करने के रास्ते निकलने का प्रयास किया जायेगा.

स्कूल बसों, वैनों में सुरक्षा मानकों की होगी जांच

बैठक में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलेभर में नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Dhanbad: पुलिस की लापरवाही से गैंगस्टर प्रिंस खान को जारी हुआ पासपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें