Magh Mela 2022: मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, तय समय पर कार्य पूरा न करने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में माघ मेला कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंडलायुक्त ने तैयारियों से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों को 31 दिसंबर तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 11:02 AM

Prayagraj News: प्रयागराज में 15 जनवरी 2022 को माघ मेला का पहला स्नान पर्व है. इससे पहले गंगा के दोनों छोर पर तंबुओं को लगाने के अलावा कई अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं. इस बीच मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंडलायुक्त ने तैयारियों से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों को 31 दिसंबर तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं.

तय समय पर कार्य न होने पर होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने कहा कि यदि संबंधित विभाग के अधिकारी तय समय पर अपने कार्य को पूरा नहीं करेंगे, तो उनके निलंबन की संस्तुति वह शासन को स्वयं करेंगे. मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान माघ मेले में आने वाली संस्थाओं को प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में सुझाव देते हुए कहा कि क्यों न संस्थाओं से ही उनकी सुविधा पर्चियों पर सत्यापन कराया जाए.

संस्थाओं को दी गई सुविधाओं का सत्यापन

इससे पारदर्शिता आने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि, उन तक सुविधाएं पहुंची या नहीं. इसके अतिरिक्त संस्थाओं को दी गई सुविधाओं का सत्यापन थर्ड पार्टी और मेला प्रशासन की टीम से भी कराया जाएगा.

Also Read: Magh Mela 2022: आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी संस्थाओं की तैयार होगी कुंडली, यह है वजह
नालों एवं पानी की सैंपलिंग रिपोर्ट

इसी क्रम में नदियों के पानी की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने के दृष्टिगत पूर्व में बनाई गई गंगा प्रदूषण, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम को नालों एवं पानी की सैंपलिंग रिपोर्ट मेला अधिकारी के समक्ष निरंतर रूप से प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Magh Mela 2022: माघ मेला में भूमि पूजन के लिए छप गए कार्ड, जानिए पूरा कार्यक्रम

तीनों विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि, पानी की स्वच्छता बनाए रखने में कोताही नहीं होनी चाहिए. बैठक में मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय, उप जिला अधिकारी संत कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version