17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलीप कुमार से छिपाई गई दोनों भाइयों की मौत की खबर, सायरा बानो ने बताई इसकी वजह

actor dilip kumar dont know of his brothers deaths says wife saira banu reason here bud: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने हाल ही में अपने दोनों भाइयों एहसान खान (Ehsaan Khan) और असलम खान (Aslam Khan) को कोरोनोवायरस संक्रमण की वजह से खो दिया है. लेकिन उन्‍हें दोनों भाइयों की मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी खुद दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो (Saira Banu) ने दी.

Dilip Kumar Brothers Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने हाल ही में अपने दोनों भाइयों एहसान खान (Ehsaan Khan) और असलम खान (Aslam Khan) को कोरोनोवायरस संक्रमण की वजह से खो दिया है. लेकिन उन्‍हें दोनों भाइयों की मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी खुद दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो (Saira Banu) ने दी.

सायरा बानो ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ उन्‍हें (दिलीप कुमार) यह नहीं बताया गया है कि असलम भाई और एहसान भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसी खबर सुनकर वह बहुत परेशान हो सकते हैं.’ सायरा बानो ने बताया कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, उन्हें इलाज के लिए नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बारे में भी हमने दिलीप साहब को नहीं बताया था क्‍योंकि वह उन्‍हें बहुत पसंद करते हैं.

बता दें कि दिलीप कुमार के भाई 90 वर्षीय एहसान खान और 88 वर्षीय असलम खान दोनों कोरोनोवायरस पॉजिटिव थे. एहसान खान को हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियां थीं. वहीं असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी. इसके अलावा उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को शनिवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने स्पष्ट किया था कि दिलीप कुमार अपनी बहन फरीदा के साथ रह रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि यह सुनने के बाद कि एहसान भाई और असलम भाई कोरोनोवायरस से संक्रमित थे, कई लोगों ने मुझे दिलीप जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए फोन करना शुरू कर दिया.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! आदित्‍य को पार्क में देख लेगी नायरा, खुल जायेगा कृष का राज

उन्होंने आगे बताया था, उन्होंने सोचा कि एहसान और असलम हमारे साथ रह रहे थे. आपको बता दूं कि हम पिछले पांच महीनों से कभी भी घर से बाहर नहीं निकले है क्योंकि अभी भी महामारी का संकट टला नहीं है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel