21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : बीजेपी के मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, बंगाल चुनाव में ममता के खिलाफ मिलेगी बागडोर?

Actor Mithun Chakraborty join BJP today : पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं. वहीं मंच पर दिनेश त्रिवेदी भी पहुंचे हैं. मिथुन और दिनेश त्रिवेदी दोनों एक वक्त में ममता बनर्जी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन अब राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. मिथुन चक्रवर्ती के मंच पर पहुंचने के बाद नये नये कयास लगने लगे हैं.

इBengal Chunav 2021 : पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं. वहीं मंच पर दिनेश त्रिवेदी भी पहुंचे हैं. मिथुन और दिनेश त्रिवेदी दोनों एक वक्त में ममता बनर्जी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन अब राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. मिथुन चक्रवर्ती के मंच पर पहुंचने के बाद नये नये कयास लगने लगे हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती को ममता सरकार के खिलाफ चुनावी प्रचार का बागडोर मिल सकता है.

इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी के सामने बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. चुनाव से पहले बीजेपी अपना किला मजबूत करने की कवायद में जुटी है. मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी में आने की अटकलें मुंबई में मोहन भागवत से हुई उनकी मुलाकात के बाद से ही शुरू हो गया था.

सीएम पद के दावेदार?- बताया जा रहा है कि अगल मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए तो पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. बीजेपी की ओर से मिथुन चक्रवर्ती सीएम पद के भी दावेदार हो सकते हैं. हालांकि आज पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली के बाद कयासों पर विराम लग ही जाएगा.

ममता के खिलाफ लोकप्रिय बंगाली चेहरा- बता दें कि बीजेपी ममता बनर्जी के खिलाफ लोकप्रिय बंगाली चेहरा को उतारना चाहती है. पार्टी ने इसके लिए पहले क्रिकेटर सौरव गांगुली से संपर्क किया, लेकिन वे नहीं मानें. बताया जा रहा है कि इसी के बाद बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती को शामिल कराने की रणनीति पर काम शुरू किया है.

Also Read: West Bengal Chunav 2021 : बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी, चर्चा का बाजार गर्म

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें