Loading election data...

इस दिन राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज करेंगे शादी, सिर्फ परिवार के सदस्य होंगे मौजूद

Rana Daggubati- 'बाहुबली' अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कुछ दिनों पहले ही अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सगाई की थी. अब दोनों की शादी की डेट भी आ गई है. तारीख का खुलासा एक्टर के पिता पिता सुरेश बाबू ने किया है. उन्होंने कहा कि दोनों की शादी 8 अगस्त को होंगी.

By Divya Keshri | June 1, 2020 10:40 AM

बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ के ‘भल्‍लालदेव’ यानी तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) के साथ सगाई की थी. अब दोनों की शादी की डेट भी आ गई है. तारीख का खुलासा एक्टर के पिता पिता सुरेश बाबू ने किया है. उन्होंने कहा कि दोनों की शादी 8 अगस्त को होंगी.

Also Read: राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तसवीर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राणा दग्गुबाती और मिहिका 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी होगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी की तारीख को राणा के पिता सुरेश बाबु ने कंफर्म किया है. सुरेश बाबू ने यह भी बताया कि इस शादी समारोह में दोनों ही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे. सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए दोनों परिवारों के करीबी सदस्य शामिल होंगे.

कुछ दिन पहले राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिहिका के साथ सगाई सेरेमनी की तस्वीर शेयर की थी. राणा ने तसवीर के कैप्शन में लिखा, ‘ये अब ऑफिशियल है.’ जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने बधाई दी थी.

बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं. जबकि राणा चेन्नई में जन्मे हैं और वहीं उनका पालन-पोषण हुआ है. मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है. इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं. इतना ही नहीं मिहीका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है. मिहिका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और अक्सर सोनम के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

वहीं, राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं. राणा साल 2011 में ‘दम मारो दम’ फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने ‘हाउसफउल 4’, ‘द गाजी अटैक’, ‘बेबी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान हासिल हुई. जबकि मिहिका बजाज से पहले राणा दग्गुबाती का नाम अनुष्का शेट्टी, तृष्णा कृष्णण और रकुल प्रीत के साथ भी जुड़ चुका हैं.

Next Article

Exit mobile version