13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तसवीर

Rana Daggubati- बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'बाहुबली' के 'भल्‍लालदेव' यानी तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबती ने अपनी गर्लफ्रेंड म‍िहिका बजाज के साथ सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में राणा और मिहिका साथ में काफी अच्छे लग रहे है. वहीं, राणा ने कुछ दिन पहले ही मिहिका संग तसवीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था.

बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ के ‘भल्‍लालदेव’ यानी तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) ने अपनी गर्लफ्रेंड म‍िहिका बजाज (Miheeka Bajaj) के साथ सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में राणा और मिहिका साथ में काफी अच्छे लग रहे है. वहीं, राणा ने कुछ दिन पहले ही मिहिका संग तसवीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था.

Also Read: ‘लवर गर्ल’ उर्वशी रौतेला का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने ? वीडियो मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम

राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिहिका के साथ सगाई सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है. राणा ने तसवीर के कैप्शन में लिखा, ‘ये अब ऑफिशियल है.’ तसवीर में दोनों ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं और काफी खुश दिख रहे है. राणा ने सफेद कुर्ते पहना हुआ है, जबकि मिहिका ने पिंक-पीच कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है. वहीं, राणा के तसवीर पोस्ट करने के बाद सोनल चौहान, पीवी सिंधु, मोहित मारवाह, सायना नेहवाल, शरद केलकर और श्रेया रेड्डी सहित कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे है.

पिछले कुछ दिन पहले ही राणा डग्गुबती ने मिहिका बजाज के साथ इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, “और उसने हां कह दिया है.” साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया था. जिसके बाद से उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाईयों मिली थी. इस पोस्ट पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि सिनेमा के सितारों ने भी उन्हें बधाई दी थी.

https://www.instagram.com/p/CAFfh1tDzoW/

बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं. जबकि राणा चेन्नई में जन्मे हैं और वहीं उनका पालन-पोषण हुआ है. मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है. इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं. इतना ही नहीं मिहीका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है. मिहिका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और अक्सर सोनम के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

Also Read: ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की सगाई, इस एक्ट्रेस ने कहा- मर गई मैं तो

वहीं, राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं. राणा साल 2011 में ‘दम मारो दम’ फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने ‘हाउसफउल 4’, ‘द गाजी अटैक’, ‘बेबी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान हासिल हुई. जबकि मिहिका बजाज से पहले राणा दग्गुबाती का नाम अनुष्का शेट्टी, तृष्णा कृष्णण और रकुल प्रीत के साथ भी जुड़ चुका हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें