क्या आपने देखा Neetu Singh और Rishi Kapoor की शादी का कार्ड? देखिए कुछ ऐसा था इंवीटेशन

Rishi Kapoor का निधन 30 अप्रैल को सुबह में हो गया. ऋषि कपूर के निधन के बाद उनसे जुड़ी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है.

By Divya Keshri | May 3, 2020 12:30 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन 30 अप्रैल को सुबह में हो गया. इसकी जानकारी सबसे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लोगों को दी थी. ऋषि कपूर के निधन के बाद उनसे जुड़ी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. अब उनकी शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Rishi Kapoor को आखिरी बार नहीं देख सकीं थीं Riddhima, 1400 किमी सफर कर दो दिन बाद पहुंचीं मुंबई

ऋषि और नीतू की शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी. शादी का वेन्यू चेंबूर स्थित आर.के स्टूडियो था, जिसे अब कपूर खानदान ने बेच दिया है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के इस वेडिंग कार्ड को सभी खूब पसंद कर रहे हैं.

ऋषि कपूर के निधन के बाद पहली बार शनिवार को उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी. नीतू ने बेहद कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां करते हुए सभी को इमोशनल कर दिया है. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, “हमारी कहानी का अंत”. इसके साथ ही नीतू कपूर ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं.

गौरतलब है कि दोनों का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था. नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी. शुरू के लड़ाई-झगड़े प्यार में बदले और तकरार प्यार में बदल गई. दोनों के बीच ये पहली नजर का प्यार नहीं था, लेकिन जब हुआ तो जन्म-जन्म का रिश्ता बन गया. एक अटूट रिश्ता. नीतू ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मौत उन दोनों को यूं जुदा कर देगी.

बता दें कि 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्‍पताल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे और पिछले साल ही भारत लौटे थे.

Exit mobile version