सुशांत की मौत के बाद साहिल खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया’

Sahil Khan post: 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' ने दर्शकों को खूब इंटरटेन किया था. इस फिल्म के जरिए साहिल खान (Sahil Khan) ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उसके बाद एक्टर ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए. अब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर साहिल खान ने बयान दिया है. नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए साहिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो शाहरुख औऱ सलमान के साथ एक पॉपुलर मैगजीन के कवर पर थे. इसके बाद उनके करियर को ब्रेक लग गया था. इसके लिए वो शाहरुख और सलमान में से किसी एक को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन उन्होंने उस खान का नाम नहीं बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2020 7:44 AM

Sahil Khan On Nepotism: 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ ने दर्शकों को खूब इंटरटेन किया था. इस फिल्म के जरिए साहिल खान (Sahil Khan) ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उसके बाद एक्टर ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए. अब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर साहिल खान ने बयान दिया है. नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए साहिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो शाहरुख औऱ सलमान के साथ एक पॉपुलर मैगजीन के कवर पर थे. इसके बाद उनके करियर को ब्रेक लग गया था. इसके लिए वो शाहरुख और सलमान में से किसी एक को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन उन्होंने उस खान का नाम नहीं बताया है.

दरअसल, एक्टर साहिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में स्टारडस्ट मैगजीन कवर है, जिसपर साहिल शाहरुख खान और सलमान खान के साथ दिख रहे है. एक्टर ने इसे शेयर कर लिखा, ‘बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है के अपनी फर्स्ट फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के सबसे टॉप फिल्म मैग्जीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हो, मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लग रहा हो, जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था. कमजोर था फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया नाम बड़े और दर्शन छोटे, पहचानिए कौन?’

साहिल आगे लिखते हैं, मैं अब परवाह नहीं करता क्योंकि सुशांत सिहं राजपूत ने उनका सच्चा चेहरा दिखा दिया. दुनिया के ये लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं. 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, केवल स्टार के बेटे को ही काम मिलता है. सोचिए, गहराई से, सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को शांति मिले.

Also Read: Sushant Singh Rajput सुसाइड मामले में केस दर्ज होने के बाद एकता कपूर का आया बयान, ‘मैंने ही उसे…

गौरतलब है कि सुशांत की मौत से कुछ लोगों में खलबली मच गई है, जिसके लिए बॉलीवुड के एक वर्ग को दोषी ठहराया जा रहा है, जिसमें करण जौहर और सलमान खान शामिल हैं, जो बाहर के अभिनेताओं के प्रति अनभिज्ञ हैं और नेपोटिज्म का समर्थन करते हैं. आलिया भट्ट ने पहले भी सुशांत के बारे में रूखे स्वर के साथ कॉफ़ी विद करण पर बात कर चुकी हैं.

बिहार के पटना के रहने वाले सुशांत ने डांस ग्रुप में बैकग्राउंज डांसर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी, बाद में जी टीवी के सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से उनकी पहचान बनी. सुशांत ने इंजिनियर कॉलेज में अपना दाखिला लिया था, पर उनका मन एक्टिंग कि ओर जाने लगा. सन 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म “काई पो चे” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अपने फिल्मी कैरियर में सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी, राब्ता, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को लुभाया.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version