हल्दिया में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में नहीं जायेंगे तृणमूल सांसद देव, भाजपा नेता सौमित्र खान से कही यह बात
हल्दिया में 7 फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव भाग नहीं ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच तृणमूल सांसद देव ने खुद कहा कि उनके प्रधानमंत्री की जनसभा में मंच साझा करे की कोई संभावना नहीं है. tmc mp dev, pm narendra modi, haldia, saumitra khan, twitter, west bengal election 2021, west bengal election, 7 february, narendra modi in west bengal
कोलकाता : हल्दिया में 7 फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव भाग नहीं ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच तृणमूल सांसद देव ने खुद कहा कि उनके प्रधानमंत्री की जनसभा में मंच साझा करे की कोई संभावना नहीं है.
पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने हाल ही में दावा किया था कि देव के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद शुभेंदु अधइकारी के पिता शिशिर अधिकारी भाजपा की हल्दिया जनसभा में शामिल होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रिय सौमित्र, मैं आपकी यात्रा एवं उपलब्धियों को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं इस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा, लेकिन आपके निमंत्रण का हृदय से आभारी हूं.’
Also Read: भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल नेताओं पर बंगाल के मंत्री का बड़ा बयान, चुनाव में देख लेंगे
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो चुके सौमित्र खान के बारे में देव ने कहा कि हमारी (अलग) राजनीतिक विचाराधाराओं के बावजूद आपके लिए मेरे दिल में हमेशा प्रेम और सम्मान बना रहेगा. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता रुद्रनील घोष के भाजपा में शामिल होने के बाद देव के भी भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगीं थीं.
Dear Saumitra,
I stil feel very proud to see your journey & achievements.
My sincere apologies, as I won't be able to make it to this event, but I m touched to have received this invite🙏🏻
U wil always hold a special place of love n respect irrespective of our political ideologies https://t.co/Iq75oJTbw5— Dev (@idevadhikari) February 3, 2021
अभिनेता देव ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि वह अपनी आगामी फिल्म में गीतों को बदलना चाहते थे, जो अत्यधिक राजनीतिक लग रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 फरवरी को हल्दिया में सरकारी परियोजनओं का लोकार्पण करने का और भाजपा की ओर से आयोजित जनसभाओं में शामिल होने का कार्यक्रम है.
Also Read: College Reopen: पश्चिम बंगाल में अभी नहीं खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय : पार्थ चटर्जी
Posted By : Mithilesh Jha