इस विज्ञापन को लेकर हेमा मालिनी झेल रहीं आलोचना, अब दी सफाई, जानें क्या है मामला ?
hema malini reaction on kent roatta and bread maker ad controversy : दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) एक विज्ञापन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. कई यूजर्स उन पर एक निजी कंपनी के उत्पादक का गलत तरीके से विज्ञापन करने का आरोप लगा रहे है.
दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) एक विज्ञापन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. कई यूजर्स उन पर एक निजी कंपनी के उत्पादक का गलत तरीके से विज्ञापन करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि अब हेमा मालिनी ने इस विज्ञापन को लेकर सफाई पेश की है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा,’ केंट आटा के हालिया विज्ञापन को जो प्रतिक्रियाएं मिली है वह मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाती है और यह अनुचित है, अध्यक्ष ने पहले से ही गलती के लिए सार्वजनिक माफी मांगी है. इसके साथ ही मैं यह भी साफ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं.’
Views expressed by the recent advertisement of Kent Atta by @KentROSystems do not resonate with my values and are inappropriate, The Chairman has already tendered a public apology for the mistake.I hereby wish to put on record that I respect and stand by all sections of society. pic.twitter.com/i6tY3hJdt8
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 27, 2020
क्या है मामला
हेमा मालिनी निजी हेल्थकेयर कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर इस कंपनी के एक आटा ब्रेड मेकर उत्पादन के विज्ञापन पर छपी थी. इस विज्ञापन में कुछ ऐसी लाइनों का इस्तेमाल किया गया जिसे पढ़ने के बाद कई लोग भड़क गए और सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जताने लगे.
इस लाइन पर जताई आपत्ति
सोशल मीडिया यूजर्स ने हेमा मालिनी के विज्ञापन के स्क्रीनशॉट्स साझा करने शुरू किए. लोगों ने विज्ञापन की उस लाइन पर आपत्ति जताई जिसमें लिखा गया था, ‘क्या आपकी मेड हाथ से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं’. ऐसे में लोगों ने विज्ञापन की इस लाइन पर आपत्ति जताते हुए इसे भेदभाव करने वाला बताया. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.
This Kent Ad provoked some thoughts. In a classist way the ad suggests that only a maid’s hand could be unclean. As a working woman who’s life has been made easy by maids, I am indebted to these women who slog their ass to feed their families. Pity that Ad maker ridicules it. pic.twitter.com/6Z2ngK3Hny
— shruti (@artyshruti) May 27, 2020
चेयरमैन महेश गुप्ता ने मांगी माफी
विज्ञापन को लेकर हो रही आलोचनाओं को देख केंट आरओ सिस्टम्स के चेयरमैन महेश गुप्ता ने ट्विटर पर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, ‘ कैंट आटा एंड ब्रेड मेकर के विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए माफी मांगना चाहता हूं. यह अनजाने में गलत तरीके से संप्रेषित किया गया था और इसे वापस ले लिया गया है. हम समाज के सभी वर्गों का समर्थन और सम्मान करते हैं.’
Please accept our sincere apologies for having published the Ad of Kent Atta & Bread Maker. It was unintentional but wrongly communicated and it has been withdrawn. We support and respect all sections of the society.
Mahesh Gupta, Chairman
— Kent RO (@KentROSystems) May 27, 2020
बता दें कि यह विज्ञापन ऐसे वक्त पर आया जब कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है और घरेलू कामकाज करनेवालों के पास काम नहीं है. ऐसे में इस विज्ञापन को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.