ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उसने अच्छा प्रोजक्ट देने के बहाने…
Eesha Agarwal on Casting Couch : फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल (Eesha Agarwal) ने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव बताया है. वैसे आए दिन कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर कोई ना कोई स्टार इसपर खुलासा करता रहता है. हाल ही में दंगल की फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इसपर बात की थी. अब एक्ट्रेस ईशा ने इसपर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Eesha Agarwal on Casting Couch : फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल (Eesha Agarwal) ने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव बताया है. वैसे आए दिन कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर कोई ना कोई स्टार इसपर खुलासा करता रहता है. हाल ही में दंगल की फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इसपर बात की थी. अब एक्ट्रेस ईशा ने इसपर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
एक्ट्रेस को जब कास्टिंग पर्सन ने बुलाया था अपने ऑफिस
ईशा अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘ये आज भी सच है. जब मैं मुंबई में नई नई आई थी तो एक कास्टिंग पर्सन ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया था. जब मैं अपनी बहन के साथ उसके ऑफिस में पहुंची तो उसने कहा कि उसने कई बड़े कलाकारों को कास्ट किया है और मुझे भी वो अच्छा प्रोजक्ट देगा.’
कास्टिंग पर्सन ने कही थी ये बात
आगे एक्ट्रेस बताती है, ‘अचानक से उसने मुझसे कहा कि मैं अपने कपड़े उतार दूं क्योंकि उसे मेरा शरीर देखना है. इसका कारण उसने बताया कि वो मेरे शरीर को देखकर बताएगा कि वो रोल के लिए फिट है या नहीं. मैंने उसके ऑफर को तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन के साथ बाहर निकल गई. उसने मुझे कई दिन मैसेज भेजे लेकिन फिर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया.’
गौरतलब है कि ईशा अग्रवाल ने मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता था. ईशा तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ में भी काम कर चुकी हैं. ईशा काफी स्टाइलिश है और उनके इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. बता दें कि ईशा से पहले कई एक्टर-एक्ट्रेस भी कास्टिंग काउच के बारे में बात कर चुके है.
वहीं, हाल ही में फातिमा सना शेख ने कास्टिंग काउच के मुद्दे को लेकर बताया था कि, ‘मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं. मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है, जब मेरे को कहा गया था कि अगर काम चाहिए तो आपको हमारी कुछ शर्तें माननी पड़ेंगी. कई बार मेरे प्रोजेक्टस भी दूसरे लोगों के पास पहुंच गए, क्योंकि उनके पास रिफरेंस थे.’