बंगाल : कैफे साइकिल से जाना अभिनेत्री को पड़ा भारी, लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में साइकिल लेकर कैफे में जाने पर बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री देवलीना कुमार को रोके जाने का आरोप लगा है. देवलीना विधायक और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद देबाशीष कुमार की बेटी भी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 1:01 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में साइकिल लेकर कैफे में जाने पर बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री देवलीना कुमार को रोके जाने का आरोप लगा है. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि साइकिल लेकर कैफे जाने के लिए उन्हें परेशान किया गया. देवलीना विधायक और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद देबाशीष कुमार की बेटी भी हैं.

Also Read: West Bengal News: लालन शेख की पत्नी रेशमा बीवी से मिलने पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय
देवलीना ने फेसबुक पर पोस्ट किया

देवलीना ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि रविवार की सुबह मैं साइकिल से घर वापस जाते समय बालीगंज इलाके के उस कैफे में गयी थी. स्वाभाविक रूप से मैंने वहां साइकिल से प्रवेश किया. मुझे सुरक्षा गार्ड ने रोका. जब मैंने कैफे के निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में साइकिल खड़ी करनी चाही, तो मुझे अनुमति नहीं दी गयी. सुरक्षाकर्मी उन्हें देखकर मजाक उड़ा रहा था और उन्हें देखकर मुस्करा रहा था. पर्यावरण की खातिर महानगर में ट्रैफिक कम करने के लिए साइकिल को लोकप्रिय बनाने की लगातार कोशिश हो रही है. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं.

देवलीना ने इस घटना को लेकर मानसिक प्रताड़ना का भी लगाया आरोप

देवलीना ने इस घटना को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है. इधर, घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैफे के मालिक ने उनसे संपर्क किया और माफी मांगी. देवलीना कुमार ने कहा कि घटना को लेकर कैफे के अधिकारियों ने संपर्क किया. हमें आश्वासन दिया गया है कि अब से वहां पर साइकिल रखने के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि एक्ट्रेस प्रत्येक दिन की रूटीन से साइकिल चलाती हैं. कुछ किलोमीटर साइकिल चलाती हैं. देवलीना की लगभग यही दिनचर्या है. कभी-कभी पति गौरव चटर्जी उनके साथ रहते हैं. कभी-कभी वह अपने दोस्तों के साथ बाहर चली जाती हैं. हालांकि एक्ट्रेस अकेले साइकिल पर सवार होकर निकली थीं.

Also Read: बंगाल : नौकरी की मांग पर नौ संगठन आज निकालेंगे महारैली

Next Article

Exit mobile version