14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के 5 साल बाद पति से अलग हुई अभिनेत्री मिनीषा लांबा, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Minissha Lamba divorces Ryan Tham, Minissha Lamba Love Story: अभिनेत्री मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि मिनीषा और उनके पति रयान थाम (Ryan Tham) का तलाक (Minissha Lamba Divorce) हो गया है.

Minissha Lamba divorces Ryan Tham: अभिनेत्री मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि मिनीषा और उनके पति रयान थाम (Ryan Tham) का तलाक (Minissha Lamba Divorce) हो गया है. बताया जा रहा है कि साल 2018 से ही मिनीषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था. इसके बाद से दोनों अलग अलग ही रह रहे थे. लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.

ई टाइम्‍स से हुई बातचीत में मिनीषा ने इस बात की पुष्टि की है कि वह तलाकशुदा है. मिनिषा ने कहा, “रयान और मैं सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं. हम दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं.’ बता दें कि मिनीषा और रयान की शादी को पांच साल हो चुके थे.

मिनीषा की साल 2013 में मुंबई के जुहू में अपने नाइट क्लब ट्रिलॉजी में रयान से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्‍ती हुई और फिर दोनों एकदूसरे को डेट करने लगे. दो साल की डेटिंग के उन्‍होंने शादी का फैसला किया. इसके बाद 6 जुलाई 2015 को उन्‍होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में उनके घरवाले और करीबी ही शामिल हुए थे.

बता दें कि, मिनिषा ने चेन्‍नई में कुछ सालों तक पढा़ई करने के बाद श्रीनगर के आर्मी स्‍कूल से भी पढ़ाई की थी. इसके बाद मिनिषा ने दिल्‍ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की. इस दौरान ही उन्‍हें पहली फिल्‍म का ऑफर मिला था.

Also Read: जानिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में मूवी दिखाकर भी कैसे होती है कमाई?

मिनीषा ने ‘यहां’ (2005) से शानदार शुरुआत की थी. उन्‍हें ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ (2007), ‘दस कहानीं’ (2007), ‘किडनैप’ (2008), ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008) जैसी फिल्‍मों के लिए पहचाना जाता है. वहीं ‘वेल डन अब्बा’ (2009), ‘भूमि फ्राई 2’ (2011) और टीवी सीरियल इंटरनेट वाला लव (2018) कलर्स पर प्रसारित हुआ था. साल 2017 में फिल्‍म ‘भूमि’ में दिखी थी. वह रियेलिटी बिग बॉस 8 की कंटेस्‍टेंट भी रह चुकी हैं. हालांकि 42वें दिन ही वह बाहर हो गई थी.

वहीं, रयान थाम अभिनेत्री पूजा बेदी के कजिन है. उनका होटल का बिजनेस हैं. कहा जा सकता है कि वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें