Mishti Mukherjee Death : बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हो गया है. शुक्रवार को किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया है. वहीं, अचानक उनके निधन से उनके चाहने वाले सदमे में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि किटो डायट के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया. बता दें कि उन्होंने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म लाइफ की तो लग गई से की थी. इसके अलावा फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ में डांस नंबर किया था. वहीं, मिष्टी म्यूजिक और आइटम नंबर्स में काफी फेमस थीं.
इससे कुछ दिन पहले हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में लगभग 40,000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया था. गौरतलब है कि साल 2020 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, शफीक अंसारी, जानेमाने गीतकार योगेश आदि के नाम शामिल हैं.