कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी को चुनौती देने के लिए राजनीतिक दंगल में उतर सकती हैं ये एक्ट्रेस
यूपी चुनाव में मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस 2019 की रचना सिंह यदुवंशी ने भी चुनाव लड़ने की तरफ़ बातों ही बातों में इशारा दे दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान सीधे कांग्रेस महासचिव और यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी को टक्कर देने की बात कही है.
Varanasi News : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर प्रचार-प्रसार में लगाए हुए है. वहीं, अब यूपी चुनाव में मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस 2019 की रचना सिंह यदुवंशी ने भी चुनाव लड़ने की तरफ़ बातों ही बातों में इशारा दे दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान सीधे कांग्रेस महासचिव और यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी को टक्कर देने की बात कही है.
अपने एक शूट पर वाराणसी पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री रचना सिंह ने वाराणसी में हुए विकास कार्य और यूपी में महिला सशक्तिकरण की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘काशी भक्ति की जगह है और धार्मिक स्थल है, मेरा काशी से बहुत दिली लगाव रहा है. मैं काशी विश्वनाथ की बहुत बडी भक्त हूं.’ काशी में जिस तरह से बदलाव आ रहा है वह विकास की दृष्टि से बहुत बड़ा बदलाव है. हम लोगों को हमारी धार्मिक पुरातन नगरी को खूबसूरत देखकर एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जैसे अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, वैसे ही कृष्ण भगवान का भी मंदिर मथुरा में बनाया जाना चाहिए.
बनारस पहले से ज्यादा अब खूबसूरत हो गया है. यहां लाइटिंग की व्यवस्था ज्यादा बेहतर हो गई है पहले से, घाटों की स्थिति पहले से काफ़ी बेहतर हो गई है. यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी के द्वारा लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण देने की बात पर कहती है कि पहली बात तो ये की प्रियंका गांधी इस उम्र में भी खुद को लड़की कहती है ये हास्यप्रद है. यदि वह खुद को लड़की कहती है तो फिर मैं खुद को क्या समझूं, वह सिर्फ चुनाव के समय ही दिखती हैं. यदि सच में वह महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ना चाहती है तो वह कुछ ऐसा करे जिससे सभी को विश्वास हो सके. अचानक से जिस तरह से वह राजनीति में आई हैं और 40 फीसदी सीट पार्टी में महिलाओं को आरक्षित करने की बात कर रही हैं. अगर मैं राजनीति में उस तरह से आऊ तो उनसे ज्यादा तो हमे वोट मिल जाएगा. चुनाव लड़ने पर कहा कि कई पार्टियों से ऑफर आ रहे हैं. अगर मेरे चुनाव लड़ने से समाज का भला हो सकता है तो इस पर जरूर मैं कोशिश करूंगी. मैं समाज कल्याण के लिए राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए सोच सकती हूं.
जिन्ना के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि यह हिंदुस्तान अब्दुल कलाम जैसे आदर्शों का है. इसलिए देशद्रोहियों की बात न ही की जाए तो बेहतर होगा. ऐसे लोगों के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. यदुवंशियों को लेकर कांग्रेस में ज्यादा बेहतर कार्य हुए थे या बीजेपी में इस सवाल के जवाब पर अभिनेत्री ने कहा कि मैं बस इतना कहूंगी की जिस तरह से यदुवंशी आगे बढ़ रहे हैं वह पूरी दुनिया देख रही है. मैं यदुवंशी समाज से होकर जैसे आगे बढ़ रही हूं, चाहूंगी कि हर लड़की आगे बढ़े.
Also Read: सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद, काशी के संत नाराज, कांग्रेस नेता को बताया ‘आतंकवादी’ और ‘देशद्रोही’