Shikha Malhotra Hospitalised : स्ट्रोक के बाद लकवे का शिकार हुईं शाहरुख की को-स्‍टार शिखा मल्होत्रा, अस्‍पताल में भर्ती

actress shikha malhotra suffers paralysis after stroke shahrukh khan co star hospitalised in mumbai health update bud : शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'फैन' में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस शिखा मल्‍होत्रा स्ट्रोक के बाद लकवे की शिकार हो गई हैं. एक्‍ट्रेस के शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उन्‍हें जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 6:06 PM

Shikha Malhotra Hospitalised : शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘फैन’ में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस शिखा मल्‍होत्रा स्ट्रोक के बाद लकवे की शिकार हो गई हैं. एक्‍ट्रेस के शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उन्‍हें जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते दिनों कोरोना मरीजों के लिए एक नर्स के रूप में सेवा करने के दौरान सुर्खियों में आईं शिखा मल्‍होत्रा खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. हाल ही वह कोरोना से ठीक हुई थीं.

शिखा मल्‍होत्रा की सेहत के बारे अपडेट देते हुए उनकी पीआर मैनेजर अश्विनी शुक्‍ला ने आईएएनएस को बताया कि, उन्‍हें एक बड़ा स्‍ट्रोक लगा. उनके शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वह विले पार्ले के कूपर अस्पताल में भर्ती हैं.”

उनकी मैनेजर ने यह भी बताया कि, शिखा को 10 दिसंबर की रात को पैरालिसिस स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वह बात करने में असमर्थ है और उनका इलाज चल रहा है. शिखा मल्‍होत्रा ने बॉलीवुड एक्‍टर संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘Kaanchli Life in a Slough’ में काम किया था. वह तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘रनिंग शादी.कॉम’ में काम कर चुकीं हैं.

Also Read: Remo D’Souza Hospitalized : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती, बोलीं पत्‍नी- प्रार्थना करें

शिखा एक नर्सिंग डिग्री होल्‍डर भी हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित ‘हिंदू हृदय सम्राट ट्रॊमा सेंटर’ में एक नर्स के तौर पर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी. अक्‍टूबर महीने में शिखा कोरोना संक्रमित हो गईं थी. हालांकि कुछ समय बाद वह ठीक भी हो गई थी. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी साझा किया था.

शिखा मल्‍होत्रा ने पोस्ट में लिखा था, ‘अभी शरीर में ऑक्सीजन की बहुत कमी महसूस हो रही है. यह पोस्ट उनके लिए है जो कहते हैं कि कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता… बीते 6 महीनों से आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं ने सलामत रखा है. मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं से मैं जल्द से जल्‍द ठीक हो जाऊंगी.’

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version