कोलकाता : अभिनेत्री से नेता बनीं पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. रूपा गांगुली ने इस बाबत एक के बाद एक कई ट्वीट किये और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है.
रूपा गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सीबीआइफॉरसुशांत के साथ लिखते हुए सुशांत की आत्महत्या पर सवाल उठाये. उन्होंने लिखा, ‘हमें घटनाओं की वास्तविक स्थिति को समझने की जरूरत है, ताकि हम न केवल इस तरह के एक शानदार व सकारात्मक आत्मा के साथ न्याय कर सकें, बल्कि यह सुनिश्चित कर सकें कि हम भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं की संभावनाओं को नष्ट करने की कोशिश करते रहें.’
रूपा ने आगे लिखा, ‘क्या हम सिर्फ इसे अनुत्तरित बीत जाने दें. क्या हम इस तरह की प्रतिभा की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे?’ उन्होंने फिर लिखा, ‘हम भारत के क्षेत्र के भीतर कानून या कानूनों के समान संरक्षण से पहले किसी भी व्यक्ति की समानता से इन्कार नहीं कर सकते.’
उन्होंने लिखा, ‘हम अपने भविष्य की पीढ़ी के प्रति जिम्मेदार होंगे, यदि हम अभिभावक, हम सहकर्मी, मित्र, परिवार व देश के नागरिक न्याय दिलाने में असफल रहें. मुझे लगता है कि इस मामले की निष्पक्ष सीबीआइ जांच हो.’ उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियो भी शेयर किये हैं.
रूपा गांगुली ने लिखा है, ‘डिप्रेशन वाले पहलू की तरफ इशारा करना शायद सुशांत सिंह राजपूत के निधन की मुख्य समस्या से ध्यान भटकने का प्रयास है. क्या हमें वास्तव में इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए या इसे एक संभावित आत्महत्या के रूप में देखना चाहिए?’
इसके अलावा रूपा गांगुली ने अलग-अलग ट्वीट्स में अलग-अलग सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि पुलिस इसे सुसाइड कैसे घोषित कर सकती है, जबकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी और सत्यापित किया गया कि किसी ने भी घर में प्रवेश नहीं किया? क्या पोस्टमार्टम में उनके शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले थे? क्या जांच जल्दबाजी में की गयी और फॉरेंसिक टीम 15 जून को क्यों पहुंची?’
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रूपा पहली व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की है. इससे पहले अलग-अलग लोगों ने भी सीबीआइ जांच की मांग की है. पूर्व सांसद और जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, पायल रोहतगी और सुशांत के परिवारों ने भी इसकी सीबीआइ जांच की मांग की है.