झारखंड: गोंदलपुरा खनन परियोजना के पुनर्वास व भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा, अधिकारी बोले, मिलेगा रोजगार

खान विभाग के अधिकारियों के अनुसार अदाणी इंटरप्राइजेज के गोंदलपुरा खनन परियोजना के शुरू होने से राज्य सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये का राजस्व हर साल मिलेगा. इसके अलावा हजारीबाग जिले में पांच से दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

By Guru Swarup Mishra | February 2, 2024 9:40 PM

बड़कागांव (हजारीबाग): अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा आवंटित गोंदलपुरा खनन परियोजना के लिए शुक्रवार को हजारीबाग जिला प्रशासन ने महुगाई कला पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया. इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मे सेंटर फॉर एडवांसिंग एंड लॉन्चिंग एंटरप्राइजेज (CrAdLE) के सलाहकारों ने परियोजना के भू-अर्जन के कारण होने वाले संभावित विस्थापितों और परिवारों के लिए बनी पुनर्वास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसे हजारीबाग के समाहर्ता सह प्रशासक ने तैयार किया है. यह योजना भूमि अर्जन और पुनर्वासन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 16 (4) और (5) के प्रावधानों के अधीन है. ग्रामसभा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ज्यादातर ग्रामीण जहां एक ओर परियोजना के समर्थन में थे, वहीं कुछ ग्रामीणों ने अपने पुनर्वसन और मुआवजे पर अपना मतभेद भी सामने रखा.

परियोजना शुरू होने से हजारीबाग में मिलेंगे रोजगार के अवसर

खान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अदाणी इंटरप्राइजेज के गोंदलपुरा खनन परियोजना के शुरू होने से राज्य सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये का राजस्व हर साल मिलेगा. इसके अलावा हजारीबाग जिले में पांच से दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर भी मिलेगा. यहां कोयला खनन शुरू होने से अवैध कोयले की तस्करी पर भी लगाम लगेगी, जिस कारण सरकार को राजस्व में भारी फायदा मिलेगा. झारखंड भारत के प्रमुख कोयला उत्पादक राज्यों में से एक है.

Also Read: धनबाद के IIT-ISM में स्थापित होगा एक्सीलेंस सेंटर, अदाणी इंटरप्राइजेज का मिला सहयोग

मौके पर ये थे मौजूद

इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों ने ग्रामसभा का संचालन किया और ग्रामीणों के आग्रहों को दर्ज किया. मौके पर दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, सीआई अनुज कुमार, राजस्व कर्मी आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, और थानेदार विनोद तिर्की आदि मौजूद थे.

Also Read: Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा का कॉरपोरेट घरानों में धूम, PVR करेगा लाइव स्क्रीनिंग तो जलेबी बांटेंगे अदाणी

Next Article

Exit mobile version