15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सबसे बड़े अडाणी पावर प्लांट में दिसंबर से होगा उत्पादन, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

झारखंड के गोड्डा में स्थित अडानी पावर प्लांट का उत्पादन दिसंबर से होगा. राज्य को इससे 400 मेगावट बिजली मिलेगी. चेयरमैन गौतम अडाणी ने इसके तारीख की घोषणा कर दी है. इसका निर्माण 15 करोड़ की लागत से हुआ है.

गोड्डा: गोड्डा में बन रहे अडाणी पावर प्लांट से 16 दिसंबर से बिजली का उत्पादन आरंभ हो जायेगा. यहां 800-800 मेगावाट की दो यूनिट (1600 मेगावाट) पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद तिथि की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि 1600 मेगावाट गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और बांग्लादेश के लिए डेडिकेटेट ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 को चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

15 हजार करोड़ की लागत से बना है प्लांट :

अडाणी पावर झारखंड के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ अमृतांशु प्रसाद ने बताया कि 16 दिसंबर को एक यूनिट से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन होने लगेगा. यह बिजली बांग्लादेश भेजी जायेगी. दूसरी यूनिट से भी बिजली उत्पादन दो से तीन माह में शुरू हो जायेगा. फिर 1600 मेगावाट बिजली बांग्लादेश भेजी जायेगी.

भारत सरकार और बांग्लादेश के बीच हुए समझौते के तहत यह पावर प्लांट बना है. बताया गया कि पावर प्लांट के निर्माण पर कुल 15000 करोड़ रुपये की लागत आयी है. यह अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है. पानी की जरूरत के लिए साहिबगंज से गोड्डा तक वाटर पाइपलाइन बिछायी गयी है. बांग्लादेश तक बिजली पहुंचाने के लिए गोड्डा से मुर्शिदाबाद तक 105 किमी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण भी अडाणी ने कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें