Loading election data...

ममता बनर्जी सरकार से नाराज अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की बंगाल में सेना भेजने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में और सैन्यकर्मी भेजने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री चौधरी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2020 9:12 AM

कोलकाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में और सैन्यकर्मी भेजने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री चौधरी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की है.

Also Read: कोलकाता पुलिस कांस्टेबल की मौत पर सहकर्मियों का फूटा गुस्सा, थाना में की तोड़फोड़, लापरवाही का लगाया आरोप

अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निबटने में पूरी तरह विफल रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य पदार्थ का वितरण बिल्कुल अपर्याप्त है.

श्री चौधरी ने कहा कि राज्य के बड़े हिस्से में समुद्री जल के भीतर घुस आने और विभिन्न प्राणियों के क्षत-विक्षत शवों के आसपास तैरने से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोलकाता एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली की अपूर्ति अब तक बहाल नहीं हुई है तथा गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के सामने जीवन का खतरा उत्पन्न हो गया है.

Also Read: हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, तोड़फोड़

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश को भरोसे में लेते हुए सामान्य जनजीवन की बहाली के लिए और अधिक सैन्यकर्मियों को भेजा जाना चाहिए. पिछले सप्ताह राज्य सरकार के आग्रह पर कोलकाता एवं पड़ोसी जिलों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए सैन्य बलों को वहां तैनात किया गया गया था.

पश्चिम बंगाल में 20 मई को आये चक्रवात अम्फान के कारण कोलकाता एवं पड़ोसी जिलों में बिजली के खंभे टूटे गये एवं संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. श्री चौधरी ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए प्रवासी श्रमिकों के पश्चिम बंगाल लौटने के मामले को लटकाने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से श्रमिकों को बड़ी राशि देकर बस और ट्रक बुक करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में मरने वाले पश्चिम बंगाल के मजदूर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, मुंबई से कोलकाता जा रहा था प्रवासी श्रमिक

कांग्रेस नेता ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासी श्रमिक अपने घर लौट रहे हैं, जबकि ट्रेनों से केवल कुछ हजार लोग ही अब तक पश्चिम बंगाल वापस आये हैं.

मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से सांसद श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र की तरफ से अगले 10 दिनों में प्रवासी श्रमिकों को उनके घर ले जाने के लिए 2,600 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों को तैयार रखा गया है, लेकिन राज्य सरकार इस मामले में कोई शीघ्रता नहीं दिखा रही है. ज्ञात हो कि बंगाल के लाखों लोग प्रवासी श्रमिक के तौर पर काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version