प. बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि बंगाल में चुनावी रैलियों में कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इसलिए यहां पर एक विस्तृत गाइडलाइन जारी किया जाए. अधीर ने यह पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में कहा कि बंगाल में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण चुनावी रैली है. उन्होंने कहा कि चुनावी रैली और जनसभा को लेकर आयोग लोगों को सतर्क करें और नया गाइडलाइन जारी करें. अधीर का यह पत्र ऐसे समय सामने आया है, जब दो दिन बाद राहुल गांधी बंगाल में पहली चुनावी रैली करने वाले हैं.
Also Read: Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी 14 अप्रैल को आयेंगे बंगाल, गोआलपोखर और नक्सलबाड़ी में करेंगे जनसभा
बंगाल में कोरोना होते जा रहा है बेकाबू- पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. राज्य में कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,511 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. ज्ञात हो कि रविवार को 4,398 नये मामले दर्ज किये गये थे एवं 10 लोगों की मौत हुई थी.
हेल्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 37,116 नमूने जांच गये हैं. वहीं अब तक 6,19,407 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 घंटे में 1,947 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,82,462 हो चुकी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 26,531 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य के कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. महानगर में पिछले 24 घंटे में 1,115 लोग संक्रमित हुए हैं एवं चार लोगों की मौत हुई है. उत्तर 24 परगना में 1087 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है
Posted By: Avinish kumar mishra