14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush Box Office: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण से प्रेरित, आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. पठान और केजीएफ 2 के बाद हिंदी फिल्म के लिए आदिपुरुष तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर उभरी. इसने ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ओम रावत की निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. आलोचकों और दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी संस्करण के लिए आदिपुरुष ने लगभग 36-38 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सभी भाषाओं में 90 करोड़ अर्जित किए. कोविड के बाद पठान और केजीएफ 2 के बाद हिंदी फिल्म के लिए यह आसानी से तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान रावण के रूप में हैं.

आदिपुरुष ने इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर हिंदी सर्किट और बाकी दक्षिण भारत में तेलुगू संस्करण के कलेक्शन को ध्यान में रखा जाए, तो आदिपुरुष ने भारत में पहले दिन लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 150 करोड़ के करीब का बिजनेस किया. हालांकि कहा जा रहा था कि ये फिल्म शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ कमाये थे, जबकि आदिपुरुष 54 करोड़ पर खुली. हालांकि, फिल्म ने पिछले साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में 36 करोड़ की ओपनिंग की थी.

आदिपुरुष के बारे में

छोटे पर्दे पर महाकाव्य रामायण की महागाथा अब तक कई बार दिखायी गयी है, लेकिन यह पहला मौका है. जब यह महाकाव्य रुपहले पर्दे पर जीवंत किया गया है. यही वजह है कि निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है. निर्देशक ओम राउत ने अपनी पिछली पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी को मसाला एंटरटेनर के तौर पर पेश किया था और उन्होंने महाकाव्य रामायण को भी वही ट्रीटमेंट दिया है. यही मेकर्स की सबसे बड़ी चूक साबित हुई है. महाकाव्य रामायण को लेकर उनका कमजोर दृष्टिकोण, किरदारों का हल्का चरित्र चित्रण से लेकर वीएफएक्स और संवाद सभी कुछ बेहद स्तरहीन रह गए हैं. जिससे आदिपुरुष महाकाव्य रामायण के साथ न्याय नहीं कर पायी है. पर्दे पर मामला बोझिल वाला बन गया है.

Also Read: Adipurush: कृति सेनन से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था मां सीता का रोल, इस वजह से नहीं बनी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें