Adipurush Box Office Collection Day 4: प्रभास की ‘आदिपुरुष’ मंडे टेस्ट में हुई फेल, चौथे दिन गिरा कलेक्शन
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 3 दिनों में दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन सोमवार को कलेक्शन कुछ ठीक नहीं रहा. प्रभास, कृति सेनन औऱ सैफ अली खान स्टारर मूवी को लेकर दर्शकों में क्रेज कम होता दिख रहा है.
Adipurush Box Office Collection Day 4: रामायण से प्रेरित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बहुत हंगामा हो रहा है. प्रभास, कृति सेनन औऱ सैफ अली खान स्टारर मूवी के संवादों को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद मेकर्स ने फैसला लिया कि इसे बदला जाएगा. इस बीच चौथे दिन मूवी के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. कहा जा रहा है कि 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. चलिए आपको बताते है चौथे दिन कितनी कमाई हुई.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का कलेक्शन
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 3 दिनों में दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन सोमवार को कलेक्शन कुछ ठीक नहीं रहा. हो सकता है मूवी को लेकर चल रहे विवाद का असर कलेक्शन में देखने को मिल रहा. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 86.75 करोड़ रुपये औऱ दूसरे दिन इसने 65.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. तीसरे दिन 69.1 करोड़ की कमाई हुई. चौथे दिन मूवी ने 20 करोड़ की कमाई की. टोटल कमाई की बात करें तो 241.10 करोड़ कमा लिए, जबकि दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकडा पार हो गया है.
THE NEGATIVE WORD OF MOUTH HAS COME INTO PLAY…
After a strong opening weekend, #Adipurush COLLAPSES on Monday.#Hindi version. #India biz. pic.twitter.com/HJT4hHT80u— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
ओम राउत ने कही ये बात
एक न्यूज पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में, ओम राउत ने बताया कि उन्हें क्यों लगा कि प्रभास भूमिका के लिए ‘बिल्कुल फिट’ हैं. उन्होंने कहा कि आदिपुरुष को युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया था, उन्होंने सोचा कि अभिनेता “एकमात्र पसंद” थे. महाकाव्य की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पराकर्मी राम, परमवीर, राजाराम और युद्धकांड को शामिल करने वाले खंड को चुनने के पीछे एक कारण था. जैसा कि महाकाव्य के उस हिस्से में प्रभु राम के कई गुणों का विवरण है, इसने उन्हें आकर्षित किया और इसलिए अभिनेता के ‘हृदय बहुत साफ’ के रूप में प्रभास के साथ बड़े पर्दे पर इसे फिर से बनाने की कोशिश की.