24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने की कगार पर पहुंची ‘आदिपुरुष’, 8वें दिन कमाए इतने करोड़

Adipurush Box Office Collection Day 8: प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर अब हाल बेहाल है. फैंस थियेटर्स में फिल्म जाकर देखने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में अगर वीकेंड में फिल्म ने रफ्तार नहीं पकड़ी, तो ये फ्लॉप भी हो सकती है. आइये जानते हैं आठवें दिन का कलेक्शन.

Adipurush Box Office Collection Day 8: राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक एक सप्ताह पूरा कर लिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी. हालांकि बाद में जैसे-जैसे फिल्म के कुछ सीन्स लीक हुए, वैसे ही ये विवादों में घिर गई. कई यूजर्स ने डायलॉग्स सुनकर आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इनसब का असर सीधे तौर पर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला. हर बीतते दिन के साथ आदिपुरुष की कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. थियेटर्स में न के बराबर फैंस हैं.

आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आदिपुरुष एक 3डी फिल्म है, जो 16 जून को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड अबतक 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.10 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 10.80 करोड़, छठे दिन 7.50 करोड़, सातवें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब शुक्रवार को फिल्म ने महज 3.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद आदिपुरुष का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.15 करोड़ रुपये हो गया है.

आदिपुरुष के बारे में

आदिपुरुष एक पौराणिक कथा है, जो वाल्मिकी के रामायण पर आधारित है. ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास राघव के रूप में, सैफ अली खान लंकेश के रूप में और कृति सेनन जानकी के रूप में हैं. फिल्म में सनी सिंह और देवदत्त नागे सहायक भूमिका निभा रहे हैं. आदिपुरुष के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है, जहां कई संगठनों ने दावा किया है कि फिल्म ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. अब नेपाल ने आदिपुरुष को छोड़कर, हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. बता दें कि आदिपुरुष के एक डायलॉग, जिसमें सीता का उल्लेख “भारत की बेटी” के रूप में किया गया है, के कारण सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी घोषणा काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने की थी.

Also Read: Adipurush BO Collection Day 7: फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची प्रभास की आदिपुरुष, बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें