Loading election data...

Adipurush: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने की फिल्म को बैन करने की मांग,कहा- भगवान राम का गलत चित्रण

सत्येंद्र दास ने ‘आदिपुरुष' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि, इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आदिपुरुष" फिल्म मे रावण का जो स्वरूप दर्शाया गया है बिल्कुल गलत है, ये निंदनीय है.

By Budhmani Minj | October 6, 2022 12:38 PM

सुपरस्टार प्रभास की आनेवाली फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों में हैं. भगवान राम, हनुमान और रावण के कथित गलत चित्रण को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार इसकी आलोचना हो रही है. इस बीच अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बुधवार को फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए.

रावण का जो स्वरूप दर्शाया गया है बिल्कुल गलत है

सत्येंद्र दास ने ‘आदिपुरुष’ पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि, इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आदिपुरुष” फिल्म मे रावण का जो स्वरूप दर्शाया गया है बिल्कुल गलत है, ये निंदनीय है. इस पर हमने मीडिया के माध्यम से फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है क्योंकि रावण की वह भूमिका नहीं थी जो फिल्म मे बताया जा रहा है.”

जानबूझकर विवाद पैदा करना ठीक नहीं

फिल्म के 1.46 मिनट के टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्येंद्र दास ने कहा कि, इसी तरह भगवान राम और हनुमान की भूमिका वह नहीं थी जो फिल्म में दिखाई जा रही है और इसलिए यह गरिमा के खिलाफ है. इस मुद्दे पर, भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं. सिंह एक ‘शस्त्र पूजा कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए यहां आए थे. भाजपा सांसद ने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है, फिल्में बननी चाहिए लेकिन जानबूझकर विवाद पैदा करना ताकि फिल्म चर्चा में न आए.

Also Read: Taali Look: सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का फर्स्टलुक रिलीज, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का निभायेंगी रोल
पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है फिल्म

गौरतलब हैं कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका में, सैफ अली खान रावण की भूमिका में और कृति सेनन सीता की भूमिका में हैं. यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है. टीजर जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके VFX को लेकर आलोचना हो रही है. इसके किरदारों के चित्रण पर भी लोगों ने सवाल खड़े किये हैं.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version