Adipurush: ना राम ने पहना है जनेऊ… ना सीता की मांग में हैं स‍िंदूर, आदिपुरुष के नये पोस्टर के खिलाफ FIR दर्ज

Adipurush Sindoor Janeu Controversy: बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' एक बार फिर विवादों में फंस गई है. मूवी के नये पोस्टर को लेकर दीनानाथ तिवारी नाम के एक शख्स ने डायेरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स के नाम पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

By Ashish Lata | April 5, 2023 8:02 AM
an image

Adipurush Sindoor Janeu Controversy: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. जहां फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिल्म निर्माता, कलाकार और निर्देशक के खिलाफ साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं – आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दायर की है. शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया है.

आदिपुरुष मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज

आधिकारिक बयान के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के नए रिलीज पोस्टर में हिंदी धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्र को अनुचित तरीके से प्रदर्शित करके फिल्म निर्माता द्वारा हिंदू धर्म समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दर्ज की गयी है. शिकायत के अनुसार हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर आदिपुरुष बनाया गया है.


ये है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस हिंदू धर्म में एक महत्व रखता है और सनातनी धर्म कई युगों से इस पवित्र पुस्तक रामचरितमानस का पालन करता आ रहा है. शिकायतकर्ता के अनुसार, पोस्टर में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम को हिंदू धर्मग्रंथ में वर्णित रामचरितमानस की प्राकृतिक भावना और प्रकृति के विपरीत वेशभूषा में दिखाया गया है. फिल्म आदिपुरुष में रामायण के सभी पात्रों को बिना जनेऊ पहने दिखाया गया है. हिंदू सनातनी धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी पुराणों के आधार पर करते आ रहे हैं. वहीं सीता मां ने भी पोस्टर में सिंदूर नहीं लगा रखा है. बता दें कि आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है. प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन अभिनीत फिल्म 16 जून, 2023 को रिलीज होगी.

Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…

Exit mobile version