Adipurush: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी प्रभास की आदिपुरुष, इस वजह से टाली गई थी पिछली डेट
ओम राउत ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें भगवान राम के गुण प्रदान करने में हमेशा खुशी होती है दुनिया 150 दिनों में भारत के कालातीत महाकाव्य का गवाह बनेगी! #150DaysToAdipurush #Adipurush 16 जून, 2023 को 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
निर्देशक ओम राउत ने अपनी पौराणिक फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म जो पहले जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी अब उसे जून तक धकेल दी गई थी. राउत ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्हें आदिपुरुष के माध्यम से भगवान राम का गुण प्रदान करने में ‘प्रसन्नता’ हो रही है. फिल्म में प्रभास को भगवान राम, सैफ को रावण और कृति सनोन को सीता के रूप में देखा जायेगा.
इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष
ओम राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें भगवान राम के गुण प्रदान करने में हमेशा खुशी होती है दुनिया 150 दिनों में भारत के कालातीत महाकाव्य का गवाह बनेगी! #150DaysToAdipurush #Adipurush 16 जून, 2023 को 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ll रामकार्य करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं ll
|| We are always delighted to impart the virtue of Lord Ram ||The world will witness India's timeless epic in 150 days! 🏹 #150DaysToAdipurush#Adipurush releases IN THEATRES on June 16, 2023 in 3D.#Prabhas #SaifAliKhan pic.twitter.com/LqrW8kRZa5
— Om Raut (@omraut) January 17, 2023
टीजर जारी होने के बाद झेलनी पड़ी थी आलोचना
आदिपुरुष का टीजर बीते साल अक्टूबर महीने में जारी किया गया था लेकिन इसके खराब वीएफएक्स की वजह से सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हुई. कुछ लोगों ने किरदारों के वस्त्रों पर भी सवाल उठाये. इसके बाद में निर्माताओं ने घोषणा की कि उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख जनवरी 2023 से बढ़ाकर जून 2023 कर दी है क्योंकि वे दर्शकों को एक ‘पूर्ण दृश्य’ अनुभव देना चाहते हैं, और इसलिए फिल्म पर अधिक समय की आवश्यकता है.
ओम राउत ने कही ये बात
ओम राउत के बयान में कहा गया था, “आदिपुरुष कोई फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व है. दर्शकों को संपूर्ण दृश्य अनुभव देने के लिए हमें फिल्म पर काम करने वाली टीमों को अधिक समय देने की आवश्यकता है. आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी. हम ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस पर भारत को गर्व हो. आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है.”
Also Read: Pathaan: इस दिन से शुरू होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग, पढ़ें डिटेल्स
आलोचनाओं पर ओम राउत ने दी थी ये प्रतिक्रिया
टीजर की विशेष स्क्रीनिंग में ओम राउत ने आलोचनाओं के बारे में कहा था कि फिल्म “बड़े पर्दे के लिए थी”. उन्होंने कहा था कि “मैं निश्चित रूप से निराश था, हैरान नहीं था क्योंकि फिल्म एक बड़े माध्यम- बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है.”