Adipurush: हनुमान जी के बगल वाली सीट बुक करने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम? सामने आया अब पूरा सच
ओम राउत ने निर्माता भूषण कुमार और वितरकों से अनुरोध किया था कि वे दुनिया भर में आदिपुरुष के हर शो में भगवान हनुमान के लिए एक सीट बुक रखें. इसके बाद सोशल मीडिया पर खबर फैलने लगी कि हनुमान जी के बगल वाली सीट काफी महंगे होंगे.
Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज में सिर्फ कुछ ही दिन बच गए है. निर्देशक ओम राउत ने फिल्म के निर्माताओं से भगवान हनुमान के सम्मान में हर थिएटर में एक सीट खाली रखने को कहा था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबर उड़ने लगी कि हनुमान जी के बगल वाली सीट को बुक कराने के लिए बहुत ज्यादा पैसे मांगे जा रहे है. ऐसे में अब इसपर मेकर्स ने एक बयान जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया है.
मेकर्स ने शेयर की ये अहम जानकारी
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘भगवान हनुमान सीट’ के बगल वाली सीटों के टिकट महंगे होंगे. अब प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने इन अफवाहों पर एक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, “#FraudAlert. “फ्रॉड अलर्ट, आदिपुरुष टिकट मूल्य निर्धारण के संबंध में मीडिया में भ्रामक खबरें चल रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हनुमान जी के लिए आरक्षित सीट के बाद वाली सीटों के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा. झूठी जानकारी ना फैलाएं. जय श्री राम.”
There are misleading reports circulating in the media regarding #Adipurush ticket pricing. We want to clarify that there will be no differences in rates for seats next to the one reserved for Hanuman Ji! Don't fall for false information!
Jai Shri Ram! 🙏🏹
— T-Series (@TSeries) June 11, 2023
हनुमान जी के नाम से बुक रहेगी एक सीट
तिरुपति में एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च किया, जहां मेकर्स ने यह भीघोषणा की कि आदिपुरुष को दिखाने वाले प्रत्येक थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट बुक रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके नोट में लिखा था, “जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए, फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले हर थियेटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट बुक रहेगी.
Also Read: Adipurush: भारत में इस दिन से शुरू होगी आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग,रणबीर कपूर ने खरीदे इतने हजार टिकट,जानिए वजह
‘आदिपुरुष’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
‘आदिपुरुष’ फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर गरीब बच्चों के लिए फिल्म ‘आदिपुरुष’ के 10,000 टिकट बुक करेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बच्चों के लिए रणबीर के गिफ्ट के बारे में खुलासा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, रणबीर कपूर वंचित अनाथ बच्चों के लिए ‘आदिपुरुष’ के 10,000 टिकट बुक किए है.