Happy Birthday Aditya Roy Kapur: आशिकी 2 फेम आदित्य रॉय कपूर का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर कई लोग उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. मुबंई के पंजाबी फैमिली में जन्में आदित्य कुमुद रॉय कपूर और शलोमी आरोन के बेटे हैं. फिल्मों से उनका पुराना नाता हैं. उनके दादा रघुपत रॉय कपूर 1940 के समय में फिल्म प्रोड्यूसर थे.
आदित्य रॉय कपूर फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक लोकप्रिय VJ हुआ करते थे. एक्टर को पढ़ाई में कोई खास रुचि नहीं थी. न ही वो एक्टर बनना चाहते थे. उनका सपना था कि वह एक फेमस क्रिकेटर बने, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका. आदित्य को फिल्मों में पहचान साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से मिली.
इस फिल्म में उनके एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस मूवी के बाद से ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की अफेयर की चर्चा भी हुई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट भी किया था. दोनों फिल्म ओके जानू में साथ नजर आए थे. लेकिन श्रद्धा कपूर के परिवार को यह रिश्ता कभी रास नहीं आया. उनकी मम्मी को ऐसा लगता था कि यह रिलेशनशिप आगे जाकर उनकी बेटी के करियर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं. जिसके बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
श्रद्धा कपूर के बाद एक्टर ने डीवा धवन को डेट किया था. हालांकि दोनों ने कभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की. दोनों के अफेयर की चर्चा जोरो पर ती. जिसके बाद आदित्य ने अपने और दीवा के रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था.
आदित्य कपूर ने आशिकी 2 के बाद से ‘दावत-ए-इश्क’, ‘फितूर’, ‘डियर जिंदगी’, ‘ओके जानू’, ‘वैलकम टू न्यूयॉर्क’, ‘कलंक’, ‘मलंग’, ‘सड़क 2’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में भी अपने अभिनय से सबको चौंका दिया था. इस किरेदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जल्द ही आदित्य ‘ओम- द बेटल विदइन’ में दिखाई देंगे.
Also Read: दुल्हन बनीं पत्रलेखा ने लाल दुपट्टे में राजकुमार के लिए लिखवाया स्पेशल नोट, आप भी देखें ये मेसेज
Posted By Ashish Lata