11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर की ओम का पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस बोले ये तो बागी 3 की कॉपी . . .

Om poster released, Aditya Roy Kapur Om Poster Released : आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ओम का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के पोस्टर में आदित्य एक एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में आदित्य हाथ में गन लिए हैं और उनके पीछे ओम लिखा हुआ है. इसके अलावा पोस्टर के बैकग्राउंड में ढेर सारे एक्शन सीन को देखा जा सकता है. आपको बता दें ये पोस्टर काफी मजेदार है, पर दर्शकों को इस पोस्टर को देखकर टाइगर श्राफ की बागी 3 की याद आ गई. बिलकुल इसी तरह का पोस्टर टाइगर श्राफ की बागी 3 का भी था, जिसमें टाइगर हाथ में गन लेकर खड़े थे. एक दिलचस्प बात ये भी है कि बागी 3 का निर्देशन अहमद खान ने की थी, जो आदित्य रॉय कपूर की ओम के निर्माताओं में से एक हैं.

आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ओम का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के पोस्टर में आदित्य एक एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में आदित्य हाथ में गन लिए हैं और उनके पीछे ओम लिखा हुआ है. इसके अलावा पोस्टर के बैकग्राउंड में ढेर सारे एक्शन सीन को देखा जा सकता है. आपको बता दें ये पोस्टर काफी मजेदार है, पर दर्शकों को इस पोस्टर को देखकर टाइगर श्राफ की बागी 3 की याद आ गई. बिलकुल इसी तरह का पोस्टर टाइगर श्राफ की बागी 3 का भी था, जिसमें टाइगर हाथ में गन लेकर खड़े थे. एक दिलचस्प बात ये भी है कि बागी 3 का निर्देशन अहमद खान ने की थी, जो आदित्य रॉय कपूर की ओम के निर्माताओं में से एक हैं.

सोशल मीडिया पर होने लगा ओम का पोस्टर

ओम के पोस्टर रिलीज होने के बाद एक यूजर ने इसे बागी 4 के पोस्टर का रिजेक्टेड ड्राफ्ट कह दिया, वहीं एक यूजर ने लिखा है ये पोस्टर और बेहतर बन सकता था अगर इसे बागी 3 से कॉपी नहीं किया जाता तब.

https://twitter.com/RWeAnkeshRaj4/status/1334741516661579777

संजना सांघी के साथ दिखेगी आदित्य की जोड़ी

फिल्म ओम का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं, जो उनकी पहली फिल्म होने वाली है. इसके साथ ही इस फिल्म में आदित्य के अपोजिट संजना सांघी दिखाई देंगी, जो इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में डेब्यू किया था. संजना ने इससे पहले अंग्रेजी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स में भी छोटी भूमिका की थी.

https://twitter.com/BollywoodBuff8/status/1334744429614100481

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

अभिनेत्री संजना सांघी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तस्वीरें शेयर की थी. ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”हमारी खबूसूरत जर्नी की शुरुआत. पहला दिन बेस्ट आदित्य कपूर के साथ. मेरी रुकी हुए एक्शन थ्रिलर.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसे जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि कपिल वर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने लोगों आशीर्वाद भी मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की फिल्म 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी.

https://twitter.com/tejas_pujare/status/1334761043927580677

इस साल रिलीज हुई मलंग, सड़क 2 और लुडो में हुई थी आदित्य की तारिफ

इस साल आदित्य की तीन फिल्में रिलीज हुई थी, मलंग, सड़क 2 और लुडो में उनके रोल की काफी तारिफ हुई थी. जहां मलंग को दर्शको को काफी प्यार मिला था, सड़क 2 फ्लॉप हुई और लुडो में आदित्य के किरदार को पसंद किया गया था.अगले साल रिलीज होगी फिल्म

अभिनेत्री संजना सांघी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तस्वीरें शेयर की थी. ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”हमारी खबूसूरत जर्नी की शुरुआत. पहला दिन बेस्ट आदित्य कपूर के साथ. मेरी रुकी हुए एक्शन थ्रिलर.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसे जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि कपिल वर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने लोगों आशीर्वाद भी मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की फिल्म 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें