Aditya Singh Rajput: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गये आदित्य सिंह, अजय देवगन संग इस फिल्म में आये थे नजर

Aditya Singh Rajput death: एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ घंटे पहले मस्ती कर रहा आदित्य अब इस दुनिया में नहीं है.

By Ashish Lata | May 29, 2023 2:10 PM
an image

रियालिटी शो स्प्लिट्सविला 9 फेम एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाए गए, मुंबई पुलिस के अनुसार जांच और पोस्टमॉर्टम अभी भी प्रक्रिया में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज माना जा रहा है.

आदित्य सिंह राजपूत का फिल्मी करियर

आदित्य सिंह राजपूत का परिवार उत्तराखंड से है, उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. शुरुआत में, अभिनेता मुंबई आ गये और अपनी मां के साथ रहने लगे. वह टीवी सीरीज और फिल्मों में जाने से पहले विभिन्न टीवी विज्ञापनों में दिखाई दिए. आदित्य ने ‘क्रांतिवीर’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘यू मी और हम’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आदित्य अजय देवगन-काजोल की पहली फिल्म, यू मी और हम में अमन मेहरा के रूप में दिखाई दिए. फिल्मों के अलावा, आदित्य की प्रसिद्ध टीवी नाटक CIA (CAMBALA इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में महत्वपूर्ण भूमिका थी. वह 2016 में एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 9 में दिखाई देने के बाद प्रमुखता से उभरे. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये थी.


वरुण सूद ने किया ट्वीट

स्प्लिट्सविला 9 में वरुण सूद और आदित्य सिंह राजपूत सह-प्रतियोगी थे, अभिनेता ने आदित्य की मौत की खबर जानकर एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, “अभी-अभी आदित्य सिंह राजपूत के बारे में खबर सुनी … इसने मुझे वास्तव में हिला दिया. मुझे पता है कि मैं कुछ लोगों को छोड़कर एमटीवी के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं हूं … लेकिन मुझे आशा है कि हर कोई सुरक्षित और स्वस्थ है…”

Also Read: Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की बाथरूम में मिली लाश, 5 दिन पहले इस चीज को लेकर कही थी बड़ी बात

Exit mobile version