Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जुमा अलविदा और ईद पर पुख्ता और बेहतर इंतिज़ाम होंगे. नगर आयुक्त ने 9 सेक्टर बनाए है. हर सेक्टर पर नगर आयुक्त की पैनी नज़र रहेगी. इस बार 24 घंटे के अंतराल में जुमा अलविदा और ईद की दो बड़ी नमाज़ होगी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर नगर निगम मुस्तैद रहेगा. नमाज़ खत्म होने तक निगम अधिकारी मुस्तैद रहेगें. इस दौरान 45 अधिकारी, 1050 सफाईकर्मी और 80 त्वरित एक्शन टीम की निगरानी में दो बड़ी नमाज अदा की जायेगी. निगम अधिकारियों ने नमाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
वहीं पशुपालकों को चेतावनी दी गई है. पशुओं के कारण अप्रिय घटना होने पर एफआईआर दर्ज होगी. आवारा पशुओं का विचरण प्रतिबंधित रहेगा. वहीं नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि जुमा अलविदा और ईद उल फितर के त्यौहार पर नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं को चैलेंज के रूप में लिया गया है. सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ईद की नमाज को लेकर नगर निगम ने सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली है.
जुमा अलविदा व ईद उल फितर को देखते हुए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने जामा मस्जिद, जमालपुर ईदगाह, शाह जमाल ईदगाह और जीवन गढ़ ईदगाह का जायजा लिया और स्थानीय लोगों व समिति के सदस्यों के साथ नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया. नगर आयुक्त ने बताया जुमा अलविदा व ईद पर साफ-सफाई पेयजल और लाइट की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम ने व्यवस्थाओं को चैलेंज के रूप में लिया है. सभी मुस्लिम क्षेत्रों में अभियान चलाकर आवारा पशुओं की रोकथाम, फागिंग, धार्मिक स्थलों व आसपास सैनिटेशन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. नगर निगम द्वारा सभी मुस्लिम बस्तियों व धार्मिक स्थलों पर परंपरागत पढ़ी जाने वाली नमाज की व्यवस्थाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है.
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि जुमा अलविदा व ईद उल फितर पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए कुल 9 सेक्टर बनाए हैं. जुमा अलविदा की नमाज के लिए 4 सेक्टर, जिसमे सेक्टर – 1 में ऊपरकोट क्षेत्र के नोडल अधिकारी उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद, सेक्टर-2 में सब्जी मंडी क्षेत्र के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, सेक्टर-3 में जमालपुर ईदगाह क्षेत्र के नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण विनय राय, सेक्टर-4 में जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह को जिमेदारी दी है.
ईद की नमाज के लिए 5 सेक्टर जिसमे सेक्टर -1 शाहजमाल ईदगाह के नोडल अधिकारी उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद, सेक्टर-2 ऊपरकोट जामा मस्जिद के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, सेक्टर-3 जमालपुर ईदगाह क्षेत्र के नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण विनय राय सेक्टर-4 जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह सेक्टर-5 हाथीपुल देहलीगेट के नोडल अधिकारी ज़ैडएसओ दलवीर सिंह को जिम्मेदारी दी है. वहीं शाह जमाल स्थित ईदगाह पर परंपरागत ईद उल फितर की नमाज अदा करने से पूर्व नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया है.