गोरखपुर पुलिस माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को माफिया विनोद उपाध्याय द्वारा कब्जा की हुई जमीन को प्रशासन ने खाली कराया है. विनोद उपाध्याय के अवैध कब्जे पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला है. पुलिस फरार माफिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में माफिया ने जीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
जीडीए और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने माफिया विनोद उपाध्याय द्वारा जीडीए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. करोड़ों रुपए की इस जमीन को माफिया ने बहुत समय से कब्जा किया हुआ था. जिसे चिन्हित करने के बाद आज उसे ध्वस्त करने का काम किया गया है. अब जीडीए अवैध रूप से माफिया द्वारा बनाए गए मकान को भी चिन्हित करने का काम कर रही है. बता दें विनोद गोरखपुर के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिला प्रशासन ने माफिया विनोद उपाध्याय के आवास पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। pic.twitter.com/H0B5XeKdDo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2023
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा चिन्हित माफिया विनोद उपाध्याय जिसके ऊपर 32 संगीन धारा में मुकदमा दर्ज है. जिसमें 4 गैंगस्टर 4 हत्या और उसके अलावा रंगदारी और हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज है. यह माफिया जमीन के मामले में ज्यादातर शामिल हैं. माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था. जो करोड़ों की जमीन है जिसमें उसने मकान भी बनाया हुआ है. जीडीए द्वारा उसे भी चिन्हित किया जा रहा है. जिसके धवस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. एसपी सिटी ने कहा कि अगर अवैध रूप से किसी ने जमीन कब्जा किया हुआ है तो उस पर कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर