साहिबगंज में दिवाली को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, इस दिन होगी मां काली की प्रतिमा का विसर्जन

सभी पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. यह जिम्मेवारी पूजा समिति की होगी. सभी पूजा समिति के सदस्य अपने 20 अन्य सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नगर थाना को उपलब्ध करायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 2:32 PM
an image

साहिबगंज : काली पूजा के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से नगर थाना परिसर में रविवार शाम एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व शांति समिति की बैठक हुई. इसमें टमटम स्टैंड, केएन क्लब, रसूलपुर दहला, सब्जी मंडी, गुल्ली भट्टा बम काली, बड़ी काली पोखरिया, नॉर्थ कॉलोनी, बंगाली टोला समेत अन्य काली पूजा के समिति के सदस्य उपस्थित थे. सभी पूजा कमेटियों ने अपनी परेशानी साझा किया. कई इलाकों में लाइट की व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती के अलावा विसर्जन घाट पर हाइड्रा में लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था कराने बात कही. मौजूद अधिकारियों ने लोगों का लोगों की परेशानी सुन कर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. एसडीपीओ ने कहा कि काली पूजा के मौके पर पंडाल के इर्द-गिर्द पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी पूजा समिति की भी होगी. ताकि भीड़ में महिलाओं व बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े.


पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी से होगी

एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. यह जिम्मेवारी पूजा समिति की होगी. सभी पूजा समिति के सदस्य अपने 20 अन्य सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नगर थाना को उपलब्ध करायेंगे. आई कार्ड बनाकर उन्हें दें. बीडीओ ने कहा कि पर्व में किसी प्रकार का गलत पोस्ट या फिर कोई ऐसी बात जो किसी धर्म से के लोगों को आहत पहुंचे. कहा के वरीय अधिकारियों का खास निर्देश है कि शहर के सभी समिति एक दिन ही विसर्जन करेंगे. अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे. ताकि भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई हो. कहा कि अश्लील गाने बजाने पर पाबंदी होगी. भड़काऊ गाने का उपयोग विसर्जन के दौरान न करें. किसी भी समुदाय धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे. मौके पर साहिबगंज नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत, सिटी मैनेजर बिरेश कुमार, मो अनवर अली, पुटूस ओझा, संतोष सिंह, बबलू तिवारी, विनोद यादव, मनी सिंह, मो कलीमुद्दीन, सुशील भरतिया व राम जी ठाकुर आदि मौजूद थे.

Also Read: साहिबगंज में दिवाली से पहले जमने लगे जुए के अड्डे, एसपी ने दी सख्त चेतावनी

Exit mobile version