12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन तत्पर, डीसी व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

विभिन्न स्थानों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रैली, जुलूस व आयोजन को देखते हुए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक की ओर से शहर में विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.

गोड्डा जिला मुख्यालय में रविवार को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बाबत डीसी जिशान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा सहित एसडीपीओ, सीओ अनिल रविदास, इंस्पेक्टर सहित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारियों द्वारा शहर के नगर थाना से लेकर हटिया चौक आदि तक फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में शामिल जवान पूरे शहर घुमे. इसमें लाठीधारी पुलिस बल व हथियार बंद पुलिस दस्ता के जवान शामिल थे. मालूम हो कि पूरे राज्य में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाईअलर्ट है. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम के बाबत कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसको लेकर सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये हैं. जिले की पुलिस इन मामलों को लेकर सतर्क व संवेदनशील है. रविवार को पूरे जिले में आलाधिकारी विधि-व्यवस्था आदि की जानकारी लेते रहे. पूरे तंत्र को अलर्ट मोड में रखा गया है. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को ड्यूटी पोस्ट पर तैनात रहने को कहा गया है. अगले आदेश तक सबों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संवेदनशील व चिह्नित संस्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला. इसकी अगुआई पुअनि गजेश कुमार, अमित अभिषेक सहित शंकर यादव व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया. इसके पहले मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें कई जरूरी निर्देश पूजा समिति के आयोजकों को दी गयी थी.


प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये जरूरी निर्देश

विभिन्न स्थानों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रैली, जुलूस व आयोजन को देखते हुए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक की ओर से शहर में विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को जरूरी निर्देश भी दिया. साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भी जाकर आयोजक समितियों को निर्धारित रूट पर चलने को कहा गया. भड़काऊ गीत आदि नहीं बजाने को कहा गया. पूरे दिन जिले की पुलिस आयोजन को लेकर अलर्ट रही. गश्ती पार्टी व क्यूआरटी को भी सतर्क किया गया था. चिह्नित स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 13 हजार सुरक्षाकर्मी और 10 हजार सीसीटीवी की रहेगी नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें