धनबाद : लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज, कई कोषांग गठित

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर कई कोषांग गठित किये गये हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 1:48 AM

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर कई कोषांग गठित किये गये हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी होंगे. इवीएम वीवीपैट कोषांग के वरीय प्रभारी डीआरडीए निदेशक, परिवहन कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त, ट्रेनिंग कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम (विधि-व्यवस्था), व्यय शाखा के वरीय प्रभारी संयुक्त आयुक्त राज्यकर, विधि-व्यवस्था कोषांग तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम (विधि-व्यवस्था), मतपत्र कोषांग के वरीय प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कंप्यूटर मैनेजमेंट, एसएमएस निगरानी कोषांग के वरीय प्रभारी जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी, वेलफेयर व हेल्पिंग मैनेजमेंट के वरीय प्रभारी निदेशक एनइपी, मेडिकल मैनेजमेंट के वरीय पदाधिकारी सिविल सर्जन, लॉजिस्टिक डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, डाक मतपत्र कोषांग के वरीय प्रभारी डीसीएलआर होंगे.

चार स्थानों पर होगी ट्रेनिंग

चुनाव कार्य को लेकर कर्मियों को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके राय कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज व न्यू टाउन हाॅल में ट्रेनिंग दी जायेगी. चुनाव कार्य के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी. विशेष परिस्थिति में उपायुक्त से ही मंजूर करा कर अवकाश पर जा सकेंगे.

Also Read: धनबाद : गिरफ्तार चालक ने जांच होते देख मालिक काे फोन किया, तो ऑनर बोला- जीपीएस से गाड़ी लॉक कर भाग जाओ

Next Article

Exit mobile version