Admission Alert 2023: सोशल वर्क में करें पीजीडी, इन संस्थानों में है दाखिले का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Admission Alert 2023: सोसायटी, रिलीजन एवं सोशल वर्क में करें पीजी डिप्लोमा. कोर्स का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जायेगा और सीटों की संख्या 15 है.

By Preeti Singh Parihar | December 22, 2023 7:50 AM
an image

सोसायटी, रिलीजन एवं सोशल वर्क में करें पीजीडी

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.

कोर्स : सोसायटी, रिलीजन एवं सोशल वर्क में करें पीजी डिप्लोमा. कोर्स का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जायेगा और सीटों की संख्या 15 है.

योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश : अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी, जादवपुर विश्वविद्यालय में किया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में भर कर अंतिम तिथि से पहले इस पते पर भेजें – डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी, नजरूल भवन, चौथी मंजिल, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता-700032.

अंतिम तिथि : 5 जनवरी, 2024.

विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/wp-content/uploads/2023/12/pgdiploma1.pdf

मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ में लें प्रवेश

संस्थान : आईसीएमआर-स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, चेन्नई.

कोर्स : दो वर्षीय मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एपिडेमियोलॉजी एंड हेल्थ सिस्टम) प्रोग्राम.

योग्यता : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.

अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2023.

विवरण देखें : https://nie.gov.in/icmr_sph/files/Admissionnotice2024.pdf

Exit mobile version