21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2023: IIIT Allahabad से लेकर IISWBM, इन संस्थानों में एडमिशन का है मौका

Admission Alert 2023: अगर आप ट्रेवल एवं टूरिज्म मैनेजमेंट या फिर एमबीए कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यहां अच्छे ऑपशन्स लेकर आए हैं.

ट्रेवल एवं टूरिज्म मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका

संस्थान : स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू.

कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) (एमबीए-टीटीएम) सत्र 2023-25.

योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली लिखित परीक्षा, जैसे कैट/ मैट या एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी), ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भरकर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.

अंतिम तिथि

31 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://www.jammuuniversity.ac.in/sites/default/files/Announcements/SHTM%20Admission%20Notice%202023-25.pdf

आइआइएसडब्ल्यूबीएम से करें एमबीए

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आइआइएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय.

कोर्स : दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र 2023-25). स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं इन विषयों में-मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स एंड सिस्टम मैनेजमेंट.

योग्यता

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट, जैसे इंजीनियरिंग, ऑनर्स या समकक्ष योग्यता एवं सुपरवाइजरी/ एग्जीक्यूटिव लेवल पर दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश

अभ्यर्थी के पास टेस्ट, जैसे कैट, मैट, एक्सएटी, जेइमैट, एटीएमए आदि में से किसी एक का स्कोर होना चाहिए, जिसके आधार पर ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस साल उपरोक्त परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं.

कैसे करें आवेदन

निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि

31 मई, 2023.

विवरण देखें

https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2023/03/mba-eve ning-brochure-23-25.pdf

एमएएनयूयू के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

संस्थान : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (एमएएनयूयू), हैदराबाद.

कोर्स : बीटेक (कंप्यूटर साइंस), बीएड, एमएड, एमबीए, एमसीए, एमटेक (कंप्यूटर साइंस) एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एवं सिविल समेत कई अन्य कोर्स. उर्दू, इंग्लिश, हिंदी, अरेबिक, पर्शियन, ट्रांसलेशन स्टडीज, विमेन स्टडीज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, जूलॉजी आदि विषयों के पीएचडी प्रोग्राम. बीए, बीए (ऑनर्स)-जेएमसी, बीकॉम, बीएससी (मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री/ मैथमेटिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ लाइफ साइंस) एवं उर्दू, इंग्लिश, हिंदी, अरेबिक, ट्रांसलेशन स्टडीज, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस समेत कई अन्य विषयों में पीजीडी कोर्स.

योग्यता

योग्यता के बारे में जानने के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें.

प्रवेश

बीएड, एमएड एवं एमबीए समते कई कोर्सेज में एंट्रेंस से प्रवेश मिलेगा. एमए, पीजीडी सहित कुछ कोर्सेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस नहीं देना होगा, इनमें शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. कोर्स के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कैसे करें आवेदन

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि

28 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://manuucoe.in/RegularAdmission/assets/pdf/AdmissionSch edule2023-24.pdf

आइआइआइटी इलाहाबाद से करें एमबीए

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइआइआइटी), इलाहाबाद.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2023.

योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.

प्रवेश

कैट/ एक्सएटी/ सीमैट/ मैट/ जीमैट के वैध स्कोर एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का (ऑफलाइन या ऑनलाइन) इंटरव्यू लिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि

31 मई, 2023.

विवरण देखें

https://mba.iiita.ac.in/?pg=admission

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें