Admission Alert 2024: इन संस्थानों में लें दाखिला, मैनेजमेंट कोर्स से लेकर पीजी डिप्लोमा में लें प्रवेश
Admission Alert 2024: अगर आप भी सस्टेनेबल एनवायरनमेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है, आप इस कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं.
Admission Alert 2024: सस्टेनेबल एनवायरनमेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेल्फेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता.
कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स ऑन सस्टेनेबल एनवायरनमेंट मैनेजमेंट (अप्रैल 2024). कोर्स का संचालन 4 अप्रैल से 11 मई तक सप्ताह में तीन दिन किया जायेगा.
योग्यता : इस कोर्स में छात्र, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सदस्य, शिक्षाविद, एनवायरनमेंटल ऑडिटर, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण कार्मिक, वेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिशनर आदि प्रवेश ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
अंतिम तिथि : 22 मार्च, 2024.
विवरण देखें :
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट में करें पीजीडी
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज), हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्सटेंशन मैनेजमेंट (पीजीडीएईएम). यह डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित होनेवाला प्रोग्राम है. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी है.
योग्यता : एग्रीकल्चर एवं संबंधित विषय, जैसे हॉर्टिकल्चर, वेटरनरी, फिशरीज आदि में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2024.
विवरण देखें : https://www.manage.gov.in/pgdaem/pgdaem-17-brochure.pdf
एनआईटी हमीरपुर से करें पीएचडी
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), हमीरपुर.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (जनवरी 2024)-आर्किटेक्चर/ सिविल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल इंजीनियरिंग/ मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/ केमिस्ट्री/ फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस/ मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग/ मैनेजमेंट स्टडीज/ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस/ सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज में.
योग्यता : संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू/ प्रेजेंटेशन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में बताये गये पते पर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेजें.
अंतिम तिथि : 2 फरवरी, 2024.
विवरण देखें : https://nith.ac.in/uploads/topics/phd-information-brouchure-217050549528141.pdf
ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (जनवरी 2024). यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यताप्राप्त 18 माह का डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम है.
योग्यता : इस कोर्स में मान्यताप्राप्त संस्थान के ग्रेजुएट या समकक्ष डिप्लोमा धारक, पोस्ट ग्रेजुएट या पीजी डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले, प्रोफेशनल डिग्री होल्डर, जैसे बीटेक/ बीई, एमबीबीएस, एमएड आदि कर चुके अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये वेब लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें और उसका प्रिंट निर्धारित प्रारूप में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2024.
विवरण देखें : https://www.istd.in/files/diploma/diploma_brochure.pdf