14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert: इस सप्ताह इन संस्थानों में कर सकते हैं आवेदन, लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक यहां देखें

Admission Alert: इस हफ्ते आप कौन-कौने से संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसकी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. एमबीए के अलावा डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन में फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.

Admission Alert: एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां लेकर आये हैं कुछ ऐसे संस्थानों की डिटेल्स जिसमें आप अपने पंसदीदा कोर्स में एडमिशन के लिए इस सप्ताह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सहित, आवदेन के लिए लास्ट डेट और आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक सबकुछ आप यहां चेक कर सकते हैं.

एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश का मौका

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम, सत्र 2023-25 – मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं ऑपरेशंस मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ.

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही मैट/ सीमैट/ कैट/एक्सएटी/ जीमैट का वैध स्कोर आवश्यक है.

प्रवेश : अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर
सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiests.ac.in/ckfinder/userfiles/files/Brochure.pdf

एनआईटी कालीकट से करें एमबीए

संस्थान : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), कालीकट.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2023-24. कोर्स की कुल 75 सीटें हैं,

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन की डिग्री एवं कैट का वैध स्कोर आवश्यक है.

प्रवेश : कैट स्कोर, ओरल प्रेजेंटेशन/ निबंध लेखन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitc.ac.in/imgserver/uploads/attachments/mba-admissions-2023-25-notification_787_0.pdf

डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन में करें फाउंडेशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.

कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन. यह कोर्स 12 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक एफटीआईआई पुणे के सेंटर फॉर आेपन लर्निंग के तहत द ओपन स्पेस सोसायटी, जयपुर के सहयोग से जयपुर में संचालित किया जायेगा. कुल सीटों की संख्या 15 है.

योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-digital-film-production-in-jaipur-12-april-to-31-may-2023

Also Read: QS World Subject Rankings 2023 जारी, 44 भारतीय प्रोग्राम्स ने टॉप-100 में जगह बनाई
हेल्थ केयर मैनेजमेंट व अन्य विषय के एमबीए प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : कालीकट विश्वविद्यालय, केरल.

कोर्स : एमबीए, एमबीए (हेल्थ केयर मैनेजमेंट) एवं एमबीए (इंटरनेशनल फाइनेंस) प्रोग्राम 2023-24.

योग्यता : अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

प्रवेश : कैट-नवंबर 2022 या सीमैट 2023 के स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 10 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.uoc.ac.in/downloads/1678272689_Notifications_MBA4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें