UP B.Ed Admit Card 2023 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है. राज्य के बीएड कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) कोर्स में इस साल दाखिले हेतु बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना जरूरी है.
ऐसे होगी यूपी बीएड परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपी बीएड सीईटी का आयोजन 15 जून को किया जाएगा. इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा से कुल 200 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, दूसरे पेपर में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता से 200 अंको के 100 सवाल होंगे. प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. बता दें कि सही जवाब पर दो अंक मिलेंगे लेकिन गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी.
Also Read: UP B.Ed JEE 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें कब है अंतिम तारीख और पूरी प्रक्रिया…
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
-
आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
-
फिर यूपी बीएड सीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-
यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
-
अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
फरवरी में जारी हुआ नोटिफिकेशन
यूपी बीएड सीईटी के माध्यम से राज्य के विश्वविद्यालयों में बीएड कार्यक्रम में दाखिला दिया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू की थी और आखिरी तारीख 3 मार्च थी, जिसे बाद में बुदंलेखण्ड विश्वविद्यालय ने बढ़ाकर 5 अप्रैल तक कर दिया था. वहीं, विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2023 थी. आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून को होना है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.