अयोध्या में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत, पर्यटक उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, इतने रुपए करने होंगे खर्च
अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब यहां पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकेंगे. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की कड़ी में एक निजी एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. अभी सुबह और शाम को ये सुविधा उपलब्ध है. सरयू तट के बालू घाट के इलाके को इसे लिए चुना गया है.
Ayodhya: रामननगरी अयोध्या में एक तरफ रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जहां तेजी से चल रहा है और श्रद्धालु जल्द ही अपने आराध्य का नवनिर्मित गर्भगृह में दर्शन पूजन कर सकेंगे, वहीं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यहां कई तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इसी कड़ी में अब अयोध्या आने वाले पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
रामनगरी अयोध्या में पैराग्लाइडिंग सेवा शुरू कर दी गई है. इसके लिए विशेषज्ञों ने शहर का मुआयना करने के बाद सरयू तट के बालू घाट के इलाकों को चुना गया है. यह साइट पैराग्लाइडिंग के मानकों के अनुरुप है और पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोग यहां रोमांच का अनुभव कर सकेंगे. इस तरह पैराग्लाइडिंग के जरिए पर्यटक आसमान से रामनगरी की भव्यता देख सकेंगे. उनके लिए यह बेहद आनंद वाला अनुभव भी होगा.
अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब यहां पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकेंगे. एक निजी एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. अभी सुबह और शाम को ये सुविधा उपलब्ध है. सरयू तट के बालू घाट के इलाके को इसे लिए चुना गया है.#Ayodhya #paraglidinginayodhya #RamMandir pic.twitter.com/tSbiFCssQ3
— sanjay singh (@sanjay_media) May 29, 2023
मंडलायुक्त गौरव दयाल के मुताबिक प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की कड़ी में अयोध्या में इसकी शुरुआत की गई है. अयोध्या में पैराग्लाइडिंग के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया है. इस क्लब की सारी गतिविधियां अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधीन होंगी. इनमें पैराग्लाइडिंग एक रोमांचक स्पोर्ट्स है. साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले लोग अब अयोध्या में भी इसका आनंद ले सकेंगे.
Also Read: यूपी विधान परिषद उपचुनाव: सपा को मिला रालोद का साथ, ओपी राजभर-राजा भैया पर टिकी निगाहें, कांग्रेस ने बनाई दूरीइस तरह ही गतिविधियों से रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी. एडवेंचर स्पोर्ट्स की इस गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पवनसुत कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस खेल का आयोजन प्रतिदिन सुबह चार घंटे और शाम को दो घंटे किया जाएगा. सुबह 6 से 10 बजे तक पैराग्लाइडिंग करने के लिए पर्यटकों को 1300 रुपए और शाम 4 से 6 बजे तक के लिए 1500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा.