रंगोली के खिलाफ वकील अली कासिफ ने कराई पुलिस में शिकायत दर्ज, कहा- सस्ते प्रचार के लिए नफरत फैलाना बंद करे
Rangoli Chandel : कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सुजैन खान की बहन फराह खान ने रंगोली पर धार्मिक घृणा फैलाने का आरोप लगाया था. उसके बाद रंगोली ने ट्विटर को एक 'पक्षपाती मंच' कहते हुए अकाउंट रिकवर नहीं करने की बात कही थी.
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सुजैन खान की बहन फराह खान ने रंगोली पर धार्मिक घृणा फैलाने का आरोप लगाया था. उसके बाद रंगोली ने ट्विटर को एक ‘पक्षपाती मंच’ कहते हुए अकाउंट रिकवर नहीं करने की बात कही थी. अब वकील अली कासिफ खान ने रंगोली के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की है.
Spotboye के अनुसार अली कासिफ का कहना है कि,’ रंगोली चंदेल ने सस्ते प्रचार स्टंट के लिए अभी तक कई कम कदम उठाये हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ऋतिक विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.’
उन्होंने कहा,’ जबकि देश और दुनिया पहले से ही कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे मुद्दों से जूझ रही है और वह सस्ते प्रचार में व्यस्त है और केवल एक समुदाय को लक्षित करके ऐसी दुर्भावनापूर्ण पोस्ट कर मौजूदा स्थिति का अनुचित लाभ उठा रही हैं.’
अली कासिफ ने कहा,’ उन्हें पहले खुद को शिक्षित करना चाहिए कि ऐसे कई कारक हैं जिनके द्वारा पूरी दुनिया में कोरोना फैल रहा है और हम सभी को धर्म से बेपरवाह होकर इससे लड़ने की जरूरत है, देश को विभाजित करना बंद करो, नफरत फैलाना बंद करो और सस्ते प्रचार पाने की कोशिश करना बंद करो.’
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि ट्विटर ने उनके खाते को निलंबित कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. मुझे उम्मीद है कि उनका खाता हमेशा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.’
रंगोली की प्रतिक्रिया
ट्विटर अकांउट निलंबित होने के बाद रंगोली चंदेल ने बयान में कहा,’ ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और वो एंटी इंडियन चीजों का समर्थन करता है. आप यहां हिंदू भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी बोल सकते हैं. लेकिन आप पत्थरबाजी करने वालों को कुछ नहीं कह सकते. जो लोग पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंक रहे हैं, उनके अकाउंट सस्पेंड किए जा रहे हैं. मैं अपने दृष्टिकोण और ईमानदार राय को लेकर सच्ची हूं. मैंने तय किया है कि मैं अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर रही हूं, मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं, अब आप सीधे उनके इंटरव्यू देखेंगे. वह एक बहुत बड़ी स्टार है, जिसके पास पहुंचने के कई तरीके हैं, एक पक्षपाती मंच से आसानी से बचा जा सकता है.’
क्या है मामला ?
दरअसल 15 अप्रैल का यूपी के मुरादाबाद में एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की टीम पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला हो गया था. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे.
इसी पर विरोध जताते हुए रंगोली चंदेल ने कहा था,’ एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं. सेक्युलर मीडिया और मुल्लाओं को एक लाइम में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.”