बरेली के 13 फार्मेसी कॉलेज की संबद्धता पर संकट, एनओसी निरस्त होने के बाद हुई कार्रवाई

सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों में जिलाधिकारी की देखरेख में जांच करायी गयी तो 427 कॉलेजों की एनओसी जारी करने में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी. इसमें राजधानी लखनऊ के तीन फार्मेसी कॉलेज भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 6:05 PM

बरेली: जिले के 13 फार्मेसी कॉलेज की संबद्धता समाप्त कर दी गयी है. इससे पहले फार्मेसी कॉलेज की एनओसी निरस्त की गई थी. शासन के निर्देश पर गठित डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी की जांच में शपथ पत्र लेकर एनओसी जारी करने का आरोप था. इसके बाद ही यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

कोर्ट जाने की तैयारी में संचालक

इन सभी संस्थान में फार्मेसी से जुड़ा शिक्षण कार्य नहीं हो पाएगा. इससे पहले इन सभी कॉलेज की एनओसी निरस्त की जा चुकीं है. शासन की कार्रवाई के बाद संबद्धता से बाहर फार्मेसी कॉलेज के संचालक पीसीआई और न्यायालय में जाने की तैयारी में हैं. इस मामले में प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी किया है. बरेली मंडल के कुल 19 कॉलेज सहित यूपी में 427 कॉलेजों पर कार्रवाई हुई है.

Also Read: यूपी में 427 फार्मेसी कॉलेजों की NOC निरस्त, फ्रॉड से बचना है तो पढ़ें पूरी लिस्ट
डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने की जांच

इन फार्मेसी कॉलेज को शपथ पत्र लेकर एनओसी जारी करने का आरोप था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने फार्मेसी कॉलेजों की जांच की थी. बरेली में डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी 13 फार्मेसी कॉलेज को संबद्धता से बाहर किया गया है. फार्मेसी कॉलेज संचालकों का कहना है कि नियम विरुद्ध संबद्धता से बाहर किया गया है.

बरेली के इन कॉलेजों की संबद्धता गयी

  • एलबीएस ग्रुप ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज हरदुआ नवाबगंज एशियन फार्मेसी कॉलेज नवाबगंज

  • एमडी फार्मेसी कॉलेज रिठौरा

  • कोपल स्टेट्यूट ऑफ फार्मेसी नवाबगंज

  • गीता कॉलेज ऑफ फार्मेसी दौलतपुर भुता

  • जेएडए इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी बहेड़ी

  • बाबा फरीद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी फरीदपुर

  • मोहन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी आंवला

  • स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी फरीदपुर

  • एएनए इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी अगरास रोड

  • विनायक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी दोहना टोल

  • फातिमा लियान कॉलेज पदारथपुर

  • आलाहजरत फार्मेसी कॉलेज देवरनिया

पूर्वांचल के कॉलेजों की संख्या ज्यादा

गौरतलब है कि सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों में जिलाधिकारी की देखरेख में जांच करायी गयी तो 427 कॉलेजों की एनओसी जारी करने में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी. इसमें राजधानी लखनऊ के तीन फार्मेसी कॉलेज भी शामिल हैं. पूर्वाचल के अधिकतर कॉलेज फंसे हुए हैं. इसमें आजमगढ़ जिले के 78 फार्मेसी कॉलेज शामिल हैं. वहीं मऊ जिले के 33 कॉलेज और गाजीपुर जिले के 32 फार्मेसी कॉलेज शामिल किए गए हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version