24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AK-47 लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में घुसे तालिबानी, अब बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

तालिबान (Taliban) के कब्जे के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan cricket board) ने अपनी टी20 लीग का ऐलान कर दिया है.

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्‍तान में पिछले कुछ दिनों से स्थिति काफी खराब है. तालिबान ने अफगानिस्‍तान में कब्‍जा कर लिया है, जिसके बाद वहां के हालात बदतर हो चुके हैं. अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी को सत्ता से बेदखल कर तालिबान ने पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण के बाद से ही वहां अफरा-तफरी मची हुई है. इस अफरा-तफरी में लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं देश के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ-साथ खेल को लेकर भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.

इसी बीच ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि कुछ तालिबानी AK-47 लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में घुसे हैं और साथ में पूर्व क्रिकेटर अब्दुल्लाह मजारी हैं. बता दें कि इन सबके बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) घरेलू टी20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग का विस्तारित ढंग से 10 से 25 सितंबर तक यहां काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन करेगा. इस लीग में दो और टीमों को शामिल करने के साथ ही फ्रेंचाइजों की कुल संख्या आठ हो गई है. यह इस लीग का आठवां संस्करण होगा.

Also Read: आफगानिस्तान का हाल बेहाल, US विमान से गिरने वाले अफगानी फुटबॉलर जाकी अनवारी की हुई मौत

इस बात की जानकारी खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने ट्वीटर अकांउट से दी. बोर्ड के सीईओ ने भरोसा दिलाया है कि बदलते राजनीतिक हालातों के बावजूद अफगानिस्तान में क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बोर्ड के सीईओ ने कहा था कि तालिबान क्रिकेट को पंसद करता है तो क्रिकेट पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. बता दें कि पिछले 20 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अमेरिका की अगुवाई वाली विदेशी फौजों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है और इसका ही फायदा उठा कर तालिबान ने राजधानी काबूल समेत पूरे देश पर कब्जा कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें