आफगानिस्तान का हाल बेहाल, US विमान से गिरने वाले अफगानी फुटबॉलर जाकी अनवारी की हुई मौत

काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने के बाद मरने वालों में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय फुटबॉलर जाकी अनवारी (Afghanistan Footballer Zaki Anwari Died) भी शामिल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 11:22 AM

पिछले 20 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अमेरिका की अगुवाई वाली विदेशी फौजों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है, इसके साथ ही तालिबान को दोबारा पैर फैलाने का मौका मिल गया. अंततः अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी को सत्ता से बेदखल कर तालिबान ने पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण के बाद से ही वहां अफरा-तफरी मची हुई है. अफगानिस्तान में तालिबान की दहशत लोगों के बीच इस कदर हावी है कि लोग किसी तरह देश छोड़ने की जल्दी में हैं. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई.

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट से 16 अगस्त को उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए थे, लेकिन वे फ्लाइट से गिर गए और उनकी मौत हो गई. फ्लाइट से गिरकर मरने वालों में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी का नाम शामिल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई. अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अनवारी के निधन की पुष्टि की है. इस पोस्ट में लिखा था, ‘यह बहुत दुख की बात है कि देश के राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों में से एक जाकी अनवारी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई.’

Also Read: ट्यूमर को मात देकर खिलाड़ी ने Olympic में जीता सिल्वर, अब बच्चे की जान बचाने के लिए बेच दिया मेडल

बता दें कि सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ मची जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी. लोगों को चहारदीवार फांद कर एयरपोर्ट में घुसते भी देखा गया था. सुबह से शाम तक लोग इधर से उधर दौड़ते रहे. विमानों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की करते रहे. अमेरिका जा रहे विमान के अंदर घुसने की अनुमति नहीं मिलने पर कुछ लोग विमान के पहिये को ही पकड़ कर लटक गये थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद नीचे गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं, एयरपोर्ट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने हवा में गोलियां भी चलायीं.

Next Article

Exit mobile version