13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AFG vs IRE T20: मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड मैच रद्द

AFG vs IRE T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर 12 का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया. बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका. बता दें कि अफगानिस्तान टीम का पिछला मुकाबला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा था. वहीं आयरलैंड टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए 5 रन से जीत दर्ज की थी. मैच रद्द हो जाने के बाद दोनों टीमों को समान अंक दिए जाएंगे.

लाइव अपडेट

अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच रद्द

मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रुप 1 का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. अफगानिस्तान टीम का पिछला मुकाबला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा था. मैच रद्द हो जाने के बाद दोनों टीमों को समान अंक दिए जाएंगे.

बारिश के कारण मैच में देरी

मेलबर्न में बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबले में देरी.

AFG vs IRE T20 Pitch Report: पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. इसकी सतह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. यहां का औसत स्कोर 150 है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.

AFG vs IRE T20 Playing 11: अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI

हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी.

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया खास रिकॉर्ड

AFG vs IRE T20: आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI

पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल.

AFG vs IRE T20 LIVE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच कांटे की टक्कर

आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया. आयरलैंड की की टीम ने इस मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कप्तान एंड्रयू बलबर्नी, जोशुआ लिटिल और डॉकरेल ने डीएलएस के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन से जीत हासिल की है. इससे पहले आयरलैंड की टीम वेस्टइंडीज मात दे चुकी है और इंग्लैंड को हराकर साबित कर दिया है कि वह कोई कमजोर टीम नहीं है. वहीं अफगानिस्तान टीम को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें